कोण्डागांव

कॉलेज छात्रों को कैरियर गाइडेंस की दी जानकारी
02-Dec-2022 3:30 PM
कॉलेज छात्रों को कैरियर गाइडेंस की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 दिसंबर।
कोंडागांव जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत इन दिनों जिले के महाविद्यालयों में जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को केशकाल के स्व. महेश बघेल जी शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य एस.एल कुर्रे के नेतृत्व में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पाथ आईएएस एकेडमी रायपुर के संचालक डॉ. हमिद खान, वन विभाग की एसडीओ सुषमा नेताम, जिला शिक्षा रोजगार अधिकारी पवन कुमार नेताम शामिल हुए।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम ने उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बच्चों को पूरे लग्न और मेहनत से पढाई करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। इसके पश्चात पाथ आईएएस एकेडमी के संचालक द्वारा अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे सीजी व्यापम, सीजी पीएससी, एसएससी, रेलवे, नेट, सेट, आदि के विषय में विस्तृत जानकारियां बताई गई। तत्पश्चात वन विभाग एसडीओ सुषमा नेताम द्वारा भी अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में जानकारियां विद्यार्थियों के बीच साझा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के साथ साथ एनसीसी, एनएसएस एवं युथ रेट क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी एस.एल कुर्रे ने बताया कि द्वारा बताया गया कि एड्स जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे चित्रकला, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सक नोडल अधिकारी डॉ. धीरज साहनी एवं उनके समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news