राजनांदगांव

तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का एसपी ने किया शुभारंभ बोरतलाव के ग्रामीणों में दिखा उत्साह
02-Dec-2022 3:46 PM
तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का एसपी ने किया शुभारंभ  बोरतलाव के ग्रामीणों में दिखा उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
वनांचल बोरतलाव में तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने किया। स्पर्धा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों में  प्रतियोगिता को लेकर उत्साह भी नजर आया। 
 एसपी श्री ठाकुर के निर्देशन में जंगल और अंचल के ग्रामीणों से मधुर संबंध रखने समय-समय पर कोई न कोई कार्यक्रम के आयोजन कराए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बोरतलाव थाना पुलिस द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन कराया जा रहा है। यह आयोजन एएसपी लखन पटले, डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में एक दिसंबर को बोरतलाव थाना प्रांगण  के खेल मैदान में शुभारंभ किया गया। 
पुलिस द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में आम जनता को पुलिस से जोडऩा एवं मधुर संबंध बनाने का प्रयास रहा है। बताया जा रहा है कि वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण पुलिस से दूरिया बनाएं रखते हैं, उनमें झिझक बना रहता है। इसी दूरी को मिटाने कम्युनिटी पुलिसिंग योजना के तहत समय-समय पर खेल का आयोजन, चलित थाना, जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों में अपनेपन का भाव पैदा किया जा रहा है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव द्वारा थाना क्षेत्र के प्राय: सभी गांव में चलित थाना जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से अच्छे संबंध स्थापित करने का सार्थक प्रयास किया गया है। वर्ष के अंत में थाना में क्रिकेट खेल का आयोजन कराकर एक बार फिर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित करने का प्रयास है। 
कार्यक्रम में प्रफुल्ल ठाकुर, डोंगरगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल, आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट सूरजप्रकाश जोशी, बोरतलाव सरपंच सरिता मंडावी, अंडी सरपंच जसबीर सिंह एवं ग्रामीणजन व थाना स्टॉफ उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news