रायपुर

दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों से मिले सिंहदेव
02-Dec-2022 4:43 PM
दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों से मिले सिंहदेव

सरकार और विपक्ष के नेता दिग्भ्रमित कर रहे, योग्यतानुसार अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे 
   ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर
। दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 45 दिनों से राजधानी में धरना - अनशनरत परिजनों से बीती रात वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की। सिंहदेव कुछ माह पहले तक शिक्षाकर्मियों के प्रशासकीय विभाग पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रहे हैं। उन्होंने धरनारत महिलाओं से चर्चा की।

छत्तीसगढ़ राज्य में 1 जुलाई 2018 को शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पूर्व दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों, विधवा महिलाओं पुत्रों व नाबालिक बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति देने में नियम संशोधन की आवश्यकता नहीं है। पूर्ववर्ती एवं वर्तमान सरकार के जिम्मेदार लोग नियम में संशोधन की बात कर पीडि़त परिवारों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। 
 

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा एवं प्रांतीय अध्यक्ष जीआर चंद्रा ने बताया है कि आंदोलनकारी विधवा महिलाएं क्योंकि डीएड बीएड उत्तीर्ण नहीं है, इसलिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना असंभव है। इसलिए वे मृत संवर्ग शिक्षाकर्मी के स्थान पर अब सहायक शिक्षक के सृजित व रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग नहीं कर रही हैं। दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजन जिसमें विधवा महिलाएं, युवा पुत्र, पुत्री तथा नाबालिक बच्चे हैं वह अपनी-अपनी योग्यता के अनुरूप अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। जिनकी योग्यता पांचवी आठवीं पास है वे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,जो हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण है वे लिपिक अथवा वाहन चालक, पटवारी नर्स के रिक्त पदों पर एवं डीएड बीएड उत्तीर्ण महिलाएं व आश्रित परिजन सहायक शिक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। 
संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, संरक्षक अजय तिवारी, आलोक जाधव, प्रदीप उपाध्याय, प्रवक्ता विजय डागा, अनुकंपा नियुक्ति संघ प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे, पीतांबर पटेल, राजकुमार शर्मा, शेखर सिंह ठाकुर, ए जे नायक, राजकुमार देशलहरे, होरीलाल छेदैया, सुनील जारोलिया, डॉ अरुंधति परिहार, काजल चौहान, उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news