रायपुर

पीएलजीए सप्ताह शुरू, फोर्स हाई अलर्ट पर
02-Dec-2022 4:47 PM
पीएलजीए सप्ताह शुरू,  फोर्स हाई अलर्ट पर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर। माओवादियों का पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। यह उनका 22 वां पीएलजीए सप्ताह है। नक्सलियों के इस सप्ताह को देखते हुए बस्तर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट है। जवान अंदरूनी इलाकों में घुसे हुए हैं। 
वैसे सप्ताह शुरू होने से पहले ही हाल में जवानों और माओवादियों की तीन बार मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें एक सुरक्षा जवान शहीद हुआ,कुछ घायल हुए हैं जबकि दर्जन भर नक्सली मारे गए थे। इसके अलावा नक्सलियों को इस वर्ष बड़ा नुक़सान उठाना पड़ा है। उन्होंने स्वयं यह बात स्वीकार किया है।  इसका बदला लेने की चेतावनी भी जारी किया था। 
 दरअसल, पीएलजीए सप्ताह नक्सलियों के यह हर साल का अंतिम अयोजन होता है। जिसमें माओवादी सालभर की अपनी कामयाबी, विफलताओं, संगठन को मजबूती देने समेत अन्य बातों का बखान करते हैं। गांव-गांव में बैठक-सभा कर लाल लड़ाकों को भी जोड़ते हैं। इसके अलावा किसी न किसी तरह की वारदात को भी अंजाम देते हैं। माओवादियों के इस सप्ताह को लेकर पिछले 10 दिनों से बस्तर में फोर्स अलर्ट है।
राजधानी रायपुर में भी एडीजी नक्सल आपरेशन विवेकानंद सिन्हा लगातार बस्तर में तैनात फोर्स से संपर्क कर रहे हैं। सभी से कहा गया है कि एस ओ पी का हर हालत में पालन करें। इनपुट को अच्छी तरह पुष्टि करने के बाद ही आपरेशन के लिए निकले। बैक अप फोर्स हाई अलर्ट पर हमेशा रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news