खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सट्टा-पट्टी, 2 आरोपी पकड़ाए
02-Dec-2022 6:25 PM
सट्टा-पट्टी, 2 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 2 दिसंबर। जुआ-सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जालबांधा पुलिस ने जुआ-सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार का सट्टा-पट्टी एवं 2700 रुपए नगद व एक नग मोबाइल जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडे के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन एवं चौकी जालबांधा प्रभारी बिलकिश बेगम के नेतृत्व में थाना जालबांधा में जुआ-सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 29 नवंबर को चौकी जालाबांधा पुलिस द्वारा टीम गठित कर अभियान के तहत ग्राम जालबांधा में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को सट्टा नामक हार-जीत का खेल खेला रहा है। सूचना पर चौकी जालबांधा पुलिस एवं सायबर सेल टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपियों चंद्रेश वर्मा 38 साल निवासी पवनतरा एवं देवनारायण बांधे 32 साल निवासी भालुकोन्दा के कब्जे से सट्टा-पट्टी व नगदी रकम 2700 रुपए एवं एक नग मोबाईल कीमती 3 हजार रुपए को जब्त किया  गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों से कुल 2700 रुपए नगद व सट्टा-पट्टी एवं डाटपेन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। खाईवाल राजेन्द्र वर्मा के आरोपियों को पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 151, 107, 116(3) जाफौ के तहत कार्रवाई कर अनुभागीय दंडाधिकारी न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि भाण्डेकर एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, शिशुपाल साहू, त्रिभुवन यदु, आरक्षक चंद्रविजय सिंह, सत्यनरायण, कमलकान्त साहू की अहम भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news