धमतरी

दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
02-Dec-2022 6:29 PM
दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नगरी, 2 दिसंबर। संकुल केन्द्र नगरी के शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के लिए आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक पूर्वाह्न 11 से 4 बजे तक संपन्न हुआ।

नगरी संकुल समन्वयक मास्टर ट्रेनर लोचन साहू ने प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के संबंध में विशेष जानकारियां दी । प्रशिक्षण के दौरान शाला प्रवेश ,शाला त्यागी, ठहराव की समस्या दूर करने में शाला प्रबंधन समिति की महती भूमिका पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के विभिन्न मद एवं उनके वित्तीय प्रबंधन में एसएमसी की भूमिका ,शाला प्रबंधन में सामुदायिक सहभागिता, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार ,स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण में शाला प्रबंधन की भूमिका एवं भागीदारी, विद्यालय विकास योजना में एसएमसी की भूमिका, शाला प्रबंधन में सार्वभौमिक सतत विकास की समझ,एसएमसी एवं एसएमडीसी में समन्वय,विभिन्न शासकीय विभागों से एस एम सी का समन्वय ,समावेशी शिक्षा ,जेंडर दृष्टिकोण और बालिकाओं की शिक्षा, शैक्षिक गुणवत्ता विकास में एसएमसी की भूमिका, विद्यालय पूर्व शिक्षा में एसएमसी की भूमिका, पूर्व व्यवसायिक शिक्षा में शाला प्रबंधन समिति की भूमिका, वर्तमान विद्यालयी परिदृश्य एवं सुधार, शाला समिति के सदस्यों की विद्यालय में सहभागिता हेतु वार्षिक कैलेंडर, विद्यालयीन में अनुशासन में एसएमसी की भूमिका।

आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता ,विद्यालय प्रबंधन समिति एक परिचय विद्यालय योजना निर्माण का प्रारूप ,विद्यालय प्रमुखों का विद्यालय नेतृत्वो में क्षमता विकास प्रशिक्षण ,विद्यालय प्रमुखों के दक्षता विकास, लक्ष्य निर्धारण में विद्यालय प्रमुख की भूमिका, शिक्षकों विकास में विद्यालय प्रमुख की भूमिका, विद्यार्थियों के अधिगमन संवर्धन में विद्यालय प्रमुख की भूमिका पर विस्तृत जानकारियां शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को दी गई । मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदस्यों से आग्रह किया कि शाला के कुशल संचालन तथा अध्ययन और अध्यापन में अधिक कसावट लाने के लिए समय-समय पर सतत निगरानी करें, भोजन मध्यान भोजन की साफ-सफाई बच्चों के गणवेश, बच्चों की नियमित उपस्थिति, प्रतिदिन की पढ़ाई लिखाई,गृह कार्य, बच्चों की स्वच्छता, बच्चों की बस्ता की जांच पर हमेशा ध्यान रखने के लिए आग्रह किया।

सभी प्रशिक्षुओं के लिए पेन और डायरी तथा जलपान की व्यवस्था ?की गई थी। प्रशिक्षण के दौरान समिति की अध्यक्ष माधुरी ध्रुव, उपाध्याय देवनाथ कंचन, वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद एल्डरमैन नरेश छेदैहा, दुर्गा यादव धनेश्वरी नेताम ,आरजू बानो, पुनीता ध्रुव, गजेश्वरी निषाद, नागेश्वरी मंडावी, घनश्याम सोरी, भारतीय सोरी, राधा निषाद, कमलेश कंचन,प्रधान पाठक दीपनारायण दुबे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news