बेमेतरा

विकास कार्य के लिए 5 लाख मंजूर
02-Dec-2022 6:30 PM
विकास कार्य के लिए 5 लाख मंजूर

बेमेतरा, 2 दिसंबर। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है।

जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत ठेलका में चार मंदिर के समक्ष सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य, पुराने अतिरिक्त कक्षों का मरम्मत, टाईल्स फिटिंग एवं रेग रोगन कार्य के लिए 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाया जाए।

जिले के विधानसभा क्षेत्र साजा के ग्राम पंचायत मुसुवाडीह के आश्रित ग्राम जांता में 3 विकास कार्यों के लिए 7 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के अनुमोदन पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत मुसुवाडीह के आश्रित ग्राम जांता में बाबा गुरुघासीदास मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपये, मुक्तिधाम में बोरिंग में मोटर पम्प फिटिंग एवं पंप हाउस निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रु. तथा शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 4 लाख रु. की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news