कोण्डागांव

लाइब्रेरी के पाठकों को शुद्ध पेयजल व टेबल चेयर जैसे मूलभूत संसाधनों की दरकार
02-Dec-2022 10:25 PM
लाइब्रेरी के पाठकों को शुद्ध पेयजल व टेबल चेयर जैसे मूलभूत संसाधनों की दरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 2 दिसंबर।
  लाइब्रेरी में पीने के स्वच्छ पानी का इंतज़ाम न होना, चेयर की कमी, डिजिटल एक्सेस, इंटरनेट और वाईफ़ाई न होने जैसी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए सीईओ को युवाओं ने ज्ञापन सौंपा।

पाठकों के लिए समृद्ध संसाधनों से भरे जीवन्त और गतिशील पुस्तकालयों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय मे वर्तमान मे एक लाइब्रेरी संचालित है, वहीं नयी लाइब्रेरी का निर्माणकार्य भी जारी है। किंतु निवर्तमान डीएनके कॉलोनी स्थित लाइब्रेरी में पीने के स्वच्छ पानी का इंतज़ाम न होना, चेयर की कमी, डिजिटल एक्सेस, इंटरनेट और वाईफ़ाई न होने जैसी कुछ मूलभूत समस्याओं से दो चार हो रहे शिक्षार्थियों द्वारा कऱीब दो माह पूर्व जिला कलेक्टर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा था, जिस पर जिला सीईओ द्वारा तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था। किंतु आज पर्यंत समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। 

ज्ञापन के माध्यम से टेबल चेयर, स्वच्छ पेयजल, वेंटीलेटर व पंखे की माँग की गई थी। नियमित पाठक रौनक कुमार दीवान ने मीडिया को दिये वक्तव्य में बताया कि, वे एक व्यवसायी हैं, जिस वजह से अपने व्यवसाय के काम काज के इतर ज्ञान हासिल करने व पठन पाठन की जिज्ञासा पूरी करने अनुकूल समय नहीं मिल पाता, जिस वजह से जिला सीईओ से ज्ञापन सौंपने के दौरान मौखिक रूप से पुस्तकालय की समय सारिणी में बदलाव कर सुबह आठ बजे की बजाए अल सुबह पाँच बजे खोलने का अनुरोध किया है। इसके अलावा एक अन्य पाठक ने नीट, आईआईटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के स्कूल के वक्त को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय को जल्दी खोलने का आग्रह किया। 

ज्ञापन सौंपने वालों मे रौनक दीवान, नेहा त्रिपाठी, योगेश चिंडा, डॉक्टर दीपक पुजारी, मनोज भोई, दिनेश्वर सूर्यवंशी, जितेंद्र मरकाम, अंजलि मंडावी, नैन्सी सिंह, देवकी नाग, भूपेश साहू, त्रिलोक मरकाम, मृदुल दास व शालिनी मरकाम ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news