कोण्डागांव

जुआ खेलते पकड़ाया कमेला सचिव निलंबित
02-Dec-2022 10:27 PM
जुआ खेलते पकड़ाया कमेला सचिव निलंबित

कोण्डागांव, 2 दिसंबर। जुआ खेलते पकड़े गए कमेला के पंचायत सचिव को निलंबित किया गया।

पुलिस द्वारा विगत् दिनों जामकोटपारा निवासी परमेन्द्र देवांगन के घर छापामार कार्रवाई में जुआ खिलाने के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत कमेला के सचिव समदूराम नेताम को भी जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 420, धारा 3,4 जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण व अपील नियम, 1966 में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत कमेला सचिव समदूराम नेताम को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन व अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से सचिवीय सेवा से निलंबित कर दिया गया है। 

निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कोण्डागांव निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उक्त पंचायत सचिव के निलंबन के उपरांत ग्राम पंचायत करंजी की सचिव चंद्रिका नाईक को ग्राम पंचायत कमेला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news