कोण्डागांव

एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की नि:शुल्क गर्भाशय ग्रीवा जांच
02-Dec-2022 10:34 PM
एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की नि:शुल्क गर्भाशय ग्रीवा जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 2 दिसंबर। 
जिला अस्पताल में एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक दिवसीय गर्भाशय ग्रीवा जांच का नि:शुल्क आयोजन किया गया।। शिविर 53 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण वर्चुअल इंटरफेस आर्किटेक्चर के द्वारा किया गया।

वर्चुअल इंटरफेस आर्किटेक्चर जांच से भविष्य में संभावित गर्भाशय ग्रीवा को पहचानने में किया जाता। इसमें जिला संभावित 5 मरीजों की पहचान इलाज किया गया और साथ ही एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत जांच, मधुमेह जांच अन्य कैंसर संबंधित जांच किया गया। जिला गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर शुरुआती चरण में पाने से इसका सफल इलाज हो पाता है। इस शिविर के द्वारा आम जन जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण कर का सफल इलाज किया गया। उक्त शिविर सफल बनाने में राज्य व जिला स्वास्थ्य का भरपूर सहयोग रहा।

जिला से मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, नोडल अधिकारी डॉ. प्रतिक चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार, जिला अस्पताल सलाहकार डॉ. अरुणा कश्यप व डॉ. गेडाम और अन्य स्वास्थ्य विभाग के लोगों का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news