महासमुन्द

मेडिकल दुकान में नशीली टेबलेट सिरप बरामद, मालिक हिरासत में
03-Dec-2022 2:32 PM
मेडिकल दुकान में नशीली टेबलेट सिरप बरामद, मालिक हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 दिसम्बर।
पटेवा पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली सिरप व टेबलेट तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से लगभग 10 हजार 257 नग प्रतिबंधित नशीला टैबलेट एवं केप्सूल कीमती लगभग 50 हजार रुपए बरामद किया है। 
कल दोपहर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने महासमुंद कंट्रोल रूम में पत्रकारों को जानकारी दी कि  मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप  का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। नशीले कैप्सूल, दवाईयां अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए समस्त थाना- चौकी प्रभारियों व सायबर सेल टीम को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। 
सभी टीम इस  मामले में नजर रखी थी कि 1 दिसंबर को थाना पटेवा क्षेत्र में छिलपावन चौक स्थित ओम साई मेडिकल दुकान का संचालक अपने मेडिकल दुकान में एवं अपने दुकान के सामने खड़ी नीले रंग के टीवीएस मोटर सायकल की डिक्की में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट रखते दिखा। मेडिकल दुकान में जाकर पुलिस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। मेडिकल दुकान के संचालक ने अपना नाम बलराम साहू उम्र 32 वर्ष ग्राम केरामुढा महासमुंद रहना बताया है। 
पुलिस की टीम ने दुकान की तलाशी के दौरान दुकान में रखे एक खाकी रंग के कार्टून और मोटर सायकल में रखे कुल 50 हजार रुपए कीमती नशीली दवाईयों को बरामद किया। आरोपी से 16 हजार 500 रुपए नगदी भी बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 290-22 धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news