दुर्ग

मेंटल हेल्थ को लेकर पब्लिक अवेयरनेस बढ़ाई जाए-कलेक्टर
03-Dec-2022 4:58 PM
मेंटल हेल्थ को लेकर पब्लिक अवेयरनेस बढ़ाई जाए-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 दिसंबर।
जिला स्वास्थ समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा की उपस्थिति में किया गया था।
बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को नवाचार की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। जिसमें उन्होंने मेंटल हेल्थ के ऊपर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ को लेकर पब्लिक अवेयरनेस कम हैए खासकर ग्रामीण क्षेत्र में इसलिए अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके सर्वे के लिए एक स्किल्ड टीम गठित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जो कि डोर टू डोर सर्वे कर ऐसे मामलों का आंकड़ा इक_ा कर सकते हैं। उन्होंने साइकेट्रिक के साथ-साथ साइकोलॉजिस्ट की टीम बनाने की बात कही ताकि मनोरोगियों की काउंसलिंग की जा सके। 
उन्होंने दवाई के साथ-साथ कांउसलिंग की कॉ िबनेशन थैरेपी पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने   सेरेब्रल पालिसी और पैरालिसिस की स्थिति में की जाने वाली सामान्य उपचार की क्रियाविधि के साथ-साथ फिजियोथेरेपी जैसी पद्धति को अपनाने के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा फिजियोथेरेपी में भी न्यूरो का एक सेक्शन होता है यदि स्वास्थ्य विभाग न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं मरीजों को उपलब्ध कराएगा तो उनके रिकवरी के चांसेस बढ़ते हैं। इसमें बिस्तर में पड़े मरीजों के लिए उनके घर पर कलेक्टर ने सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिसमें वेन के माध्यम से डोर.टू.डोर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news