राजनांदगांव

मतदाता सूची में नाम जोडऩे स्कूल एवं कॉलेज में चलाएं जागरूकता अभियान-कावरे
03-Dec-2022 4:58 PM
मतदाता सूची में नाम जोडऩे स्कूल एवं कॉलेज में चलाएं जागरूकता अभियान-कावरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर।
राजनांदगांव एवं खैरागढ़ जिले में संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर महादेव कावरे द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावली पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में बैठक ली गई। जिसमें मतदाता सूची के साथ-साथ केन्द्र व आने वाले निर्वाचन के प्रक्रियाओं को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। 
संभागायुक्त के समक्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण  कार्यक्रम के तहत 9 नवंबर को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर 8 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किए जाने, विधानसभावार मतदान केन्द्रों तथा मतदाताओं की संख्या की जानकारी तथा पुनरीक्षण अहर्ता 1 जनवरी 2023 के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी रोल अब्र्जवर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गयी। राजनीतिक दलों को पुनरीक्षण तथा निर्वाचन कार्य हेतु मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त करने तथा पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार कर मतदाताओं के शत- प्रतिशत पंजीयन हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में ट्रोल फ्री नंबर 1950 में कोई भी कार्यालयीन समय तक अपने जानकारी, सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकता है। 
संभागायुक्त श्री कावरे ने प्रतिनिधियों को निर्वाचन के प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मतदाता सूची को लेकर गहन चर्चा की गई। जिसमें पात्र उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में कैसे जोड़ा जा सके। संभागायुक्त द्वारा इसमें आधारकार्ड से मतदाता सूची को लिंक करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि त्रुटियों को नगण्य किया जा सके।
श्री कावरे ने बताया कि मतदाता संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अथवा पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते है। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता में भागीदार बनने की भी अपील की। 
बच्चों को समझाया मताधिकार का महत्व 
श्री कावरे ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूल तिलई, हायर सेकेंडरी स्कूल बोरी पहुंचकर कक्षा 12वीं के बच्चों को मतदान के अधिकार के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु जागरूक किया। श्री कावरे ने बच्चों से सवाल किया कि 25 जनवरी को कौन दिवस मनाया जाता है, जिस पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थी ओम देवांगन को सही जवाब दिए जाने पर पुरस्कृत किया। श्री कावरे द्वारा राजनांदगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में पहुंचकर अभिहित अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ से भी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में चर्चा की। संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर ने सभी स्कूल एवं कॉलेज में भी पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए।
बैठक में राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह, कलेक्टर खैरागढ़ डॉ. जगदीश सोनकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खैरागढ़  सुनील शर्मा, तहसीलदार राजनांदगांव प्रफुल्ल गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण। साथ ही सांसद, विधायक तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मनीष गोलछा,  रूपेश दुबे, रविन्द्र सिंह, तरूण लहरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news