धमतरी

गल्र्स कॉलेज में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण
03-Dec-2022 5:14 PM
गल्र्स कॉलेज में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 धमतरी, 3 दिसंबर।
शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ का गठन हुआ, जिसमें एमए तृतीय वर्ष की छात्रा विजयलक्ष्मी सिन्हा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष गायत्री साहू, सचिव नवनीत कौर छाबड़ा और दुर्गेश्वरी को बनाया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया।
महाविद्यालय में कक्षा प्रतिनिधि के रूप में नीलम गजेन्द्र, मुस्कान नामदेव, मेघा मत्स्य पालन, हुलसी, द्वारिका, प्रतिमा, ललिता, बिसंतीन, खुशबू मिश्रा, गोमती सिन्हा, प्रेरणा सोम, नेहा, पम्मी यादव आदि को संकायनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि 12वीं की पढ़ाई के बाद कालेज का माहौल छात्र-छात्राओं के लिए बिल्कुल नया होता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर हम अपने भीतर कौशल विकास कर सकते हैं। इससे कालेज के साथ ही माता-पिता का भी नाम रोशन होता है। 
अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ डीआर चौधरी ने छात्राओं को कड़ी मेहनत कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले का यह एकमात्र कन्या महाविद्यालय है। यहां 1995 से संचालित हो रहा है। यहां पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के निर्देश के तहत छात्रसंघ का मनोनयन किया गया है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, पार्षद नीलू पवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 
मौके पर छात्रसंघ प्रभारी डॉ रोहिणी मरकाम, डॉ जेएल पाटले, ओपी चंदे, राजेश जांगड़े, दामिनी ठाकुर, आकाश साहू, चंद्रशेखर बांधे, मधु माधव देव मौजूद रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news