बेमेतरा

कंटेनर की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत
03-Dec-2022 5:28 PM
कंटेनर की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 3 दिसंबर।
नेशनल हाईवे पर गुरुवार की रात सिमगा की ओर से आ रहे कंटेनर के चपेट मेें आने से बाईक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक का शरीर हादसे के बाद दो हिस्से में कट गया। पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया है। शव का जिला अस्पताल में पीएम किया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक पेशे से वाहन चालक का काम करता था।
नेशनल हाईवे में ग्राम कठिया में सागर बघेल 22 साल की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक युवक अपने घर से सामान लेने के लिए निकला था जिसके बाद वापस लौट रहा था कि सिमगा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार एवं लापरवाही से चलाते हुए चालक ने बाइक को चपेट में लिया।
 ग्रामाीणों के अनुसार भारी भरकम कन्टेनर युवक के कमर को रौंदते हुए चढ़ गया जिससे युवक का शरीर कमर के उपरी हिस्सा व कमर का नीचे का हिस्सा अलग होकर दो भाग में बंट गया था । हादसे के बाद मौके पर देखने वालों का भारी भीड़ जुटा हुआ था। मौके से शव को जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर शव को रात में मरचुरी में रखा गया था । हादसे के बाद दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
पिता की रिपोर्ट पर 
मामला किया दर्ज 
मृतक सागर बघेल पिता देवा दास का रोड एक्सीडेंट में मौत से होने पर प्रार्थी देवा दास बघेल पिता तिरथ राम (42) कठिया की रिपोर्ट पर आरोपी कंटेनर आर.जे. 14 जी के. 0760 चालक पर धारा 304 ए भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
युवक वाहन चलाकर परिवार पालता था 
बताया गया कि मृतक सागर बघेल अपने परिवार का एकलौता लडक़ा था। पिता देवादास बघेल अस्वस्थ होने के कारण सागर बघेल पेशे से वाहन चालक था जो गांव में मालवाहक वाहन चला कर परिवार चलाता था । मृतक के दो बहन है जिसमें एक उससे बड़ी व एक छोटी बहन है। घटना के पूर्व मृतक घर के लिए घरेलू सामान लेने के निकला था कि तेज रफ्तार खूनी कन्टेनर ने उसकी जान ले लिया।
अब तक गई कई जान 
नेशनल हाईवे 12 ए में जारी वर्ष में अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अनेक गंभीर रूप से घायल हुए है। 17 मार्च को बाइक सवार युवक की मौत ग्राम कठिया तिवरैया के मध्य बस की ठोकर से हुआ था। ग्राम पथर्रा में हुए दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार दों लोगों की मौत हुआ था। 15 मई को दो मालवाहक की टक्कर में वाहन चालक का मौत हुआ था । वहीं ग्राम पथर्रा में करीब एक माह पूर्व वाहन की ठोकर से रायपुर के एक डाक्टर की मौत हुआ था । हादसे के लिहाज से पथर्रा, बसनी, जौग, रांका, कठिया, जेवरा को संवेदनशील माना जाने लगा है। इन गांव के आसपास आये दिन सडक़ हादसा होने की सूचना सामने आते रहा है। सडक़ पर होने वाले सडक दुर्घटना में जान माल का खतरा बना रहता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news