महासमुन्द

जल के महत्व पर कार्यशाला
03-Dec-2022 5:30 PM
जल के महत्व पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,3 दिसम्बर।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड महासमुंद एवं यूनिसेफ  के मार्गदर्शन में एक्शन फ ॉर कम्युनिटी एंपावरमेंट द्वारा विकासखंड महासमुंद में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महासमुंद निखत सुल्ताना ने की। 

कार्यक्रम में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जल के महत्व, जल संरक्षण, संचयन, सुरक्षा, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। सुश्री सुल्ताना ने कहा कि पानी, सफाई और स्वच्छता वॉश में कार्य का अंतिम उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी को साफ और स्वच्छ जल मिले। स्कूलों में रनिंग वॉटर मिले।

मौके पर एक्शन फ ॉर कम्युनिटी एंपावरमेंट के संयोजक मोहम्मद अबसार अहमद ने स्वच्छ जल से सुरक्षा, जल शुल्क, सामुदायिक सहभागिता गांव का योजनाओं के प्रति स्वामित्व की भावना पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर जनपद पंचायत महासमुंद, विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि सहित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तुलसी जायसवाल, नितेश यादव एवं दीपक राव भोसले उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news