खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नचनिया स्कूल में वन मितान कार्यक्रम बच्चों ने किया वन का भ्रमण, औषधियों की ली जानकारी
03-Dec-2022 5:34 PM
नचनिया स्कूल में वन मितान कार्यक्रम  बच्चों ने किया वन का भ्रमण, औषधियों की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गंडई, 3 दिसंबर।
ग्राम पंचायत नचनिया के शासकीय हाईस्कूल प्रांगण में कैम्पा द्वारा संचालित वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को वनों के महत्व को समझाया गया और उसके संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर बच्चों के मध्य चित्रकारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसके अलावा बच्चों को वन भ्रमण कराकर वन औषधियों एवं वृक्षों के संबंध में जानकारी दी गई। 

मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग वनों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने लगातार प्रयासरत है। इसके लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर वनों के महत्व, उनके संरक्षण और वनों का मानव जीवन पर प्रभाव के बताया जा रहा है।  इसी कड़ी में ग्राम नचनिया के हाईस्कूल प्रांगण में वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसक मुख्य उद्देश्य बच्चों को वनों के महत्व को समझना एवं उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के मध्य वन से संबंधित चित्रकारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। साथ ही बच्चों को वन भ्रमण कराकर वन औषधियों एवं वृक्षों के संबंध में जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ललिता धुर्वे, नचनिया सरपंच यशवंत ध्रुव, विधायक प्रवक्ता गंगूलाल मेरावी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सुदेश कुमार उज्जवने व विभाग के कर्मचारियों सहित रामपुर वन विभाग के डिप्टी रेंजर पूरन पटेल, साल्हेवारा के डिप्टी रेंजर रामलाल नेताम, सुधीर यादव, आनंद यादव, संतु ठाकुर, हेमंत पांडे, परिसर अधिकारी सोनवानी तांडेकर,  रवि गावरे, कंवर, देवेंद्र राजपूत, कौशल कुलदीप, रोहित मार्को, सिन्हा, दिलीप साहू समेत अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम में हाईस्कूल के प्राचार्य व शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
 

कार्यक्रम का संचालन दिलीप साहू ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news