महासमुन्द

ओवरब्रिज का निरीक्षण
03-Dec-2022 5:34 PM
ओवरब्रिज का निरीक्षण

महासमुंद,3 दिसम्बर। पटरी पार के आधी आबादी को जोडऩे वाले निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने निरीक्षण किया और सेतु निगम के अधिकारी से ओवर ब्रिज में सिग्नल लाईट व ब्रेक के संबंध में बात की। साथ ही अंधेरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए रेडियम पट्टी और बेरी कैट्स लगाकर उतार-चढ़ाव के समय होने वाले एक्सीडेंट से बचने के भी दिशानिर्देश एवं सुझाव दिए।
तुमगांव रोड स्थित रेल्वे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने वाले ब्रिज पर आवश्यकताओं को देखा। निरीक्षण के समय वहां पर सेतु निगम के अधिकारी के साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं नगर पालिका सीएमओ इंजीनियर भी उपस्थित थे। 
मेगा प्लेसमेंट 5  को 
अम्बिकापुर, 3 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में अपेरल, बैंकिंग, फायनेनशियल, आईटी, हेल्थ केयर, टुरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टिक, मेनुफेक्चिरिंग, रिटेल एव सिक्युरिटी सेक्टर में लगभग 46 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। उपराक्त पदों के लिए इच्छुक आवेदक 5 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदकों को जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक को आवेदन करना होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news