सरगुजा

सरगुजा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,3 दिसम्बर। पत्रकार गृह निर्माण समिति को आवंटित की गई जमीन में गड़बड़ी किये जाने के मामले में कल सरगुजा गृह निर्माण समिति व सरगुजा प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया और मामले का समाधान करने की मांग की गई। वहीं समाधान कारक निर्णय नहीं होने पर पत्रकारों द्वारा प्रशासन के विरूद्ध धरना-प्रदर्शन की भी बात कही गई है।
विदित हो कि पत्रकार गृह निर्माण समिति को वर्ष 2014-15 में ही करीब 3 एकड़ भूमि का आबंटन नवापारा में किया गया था, परन्तु उक्त भूमि के सामने की भूमि पर पाईप फैक्ट्री का संचालन है और इस मामले में मंगाई गई दावा-आपत्ति को समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद तत्कालीन नजूल अधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया और अब अफसर उक्त भूमि को नाला की भूमि बताकर पत्रकारों को अन्यंत्र भूमि आबंटित करने के लिए कह रहे हैं, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
यही कारण है कि इस बार पत्रकारों ने प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोलने का ऐलान करते हुए मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है तथा मामले में 15 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन के विरूद्ध धरना देने की बात कही गई है। शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक चैनलों के पत्रकार उपस्थित थे।