जशपुर

कुनकुरी विस क्षेत्र में 76 करोड़ की मंजूरी
03-Dec-2022 6:53 PM
कुनकुरी विस क्षेत्र में 76 करोड़ की मंजूरी

जशपुरनगर, 3 दिसंबर। संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के प्रयासों से कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विधानसभा में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुपूरक बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें कुनकुरी विधानसभा के सडक़ एवं स्वास्थ्य के लिए 76.08 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने बताया कि अनुपूरक बजट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी का उनयन 50 बिस्तर के लिए अस्पताल में  हुआ है जिसके लिए 270 लाख की स्वीकृति बजट में हुई है.वहीँ फरसाबाहर विकासखंड के उपस्वास्थ केंद्र कंदईबाहर और कुनकुरी विकासखंड के उपस्वास्थ केंद्र गोरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन होगा जिसके 152 लाख स्वीकृत किया गया है।

कुनकुरी विकासखंड के महुआटोली- लोधमा बेलजोरा मार्ग में नवीन पुलिया निर्माण कार्य अनुमानित लागत 200.00 लाख, ग्राम पंचायत बेमताटोली के सलियाटोली से बेमताटोली तक लंबाई 2.00 किमी. पक्की सडक़ निर्माण अनुमानित लागत 2572.00 लाख, दुलदुला विकासखंड के सिमड़ा में बिछीटांगर पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण अनुमानित लागत 572. 00 लाख, डोभ से डांड़पानी पहुंच मार्ग पर बांधनाला में पुलिया निर्माण अनुमानित लागत 154.00 लाख, दुलदुला सिरोमकेला मार्ग में पुलिया निर्माण, अनुमानित लागत 2572.00 लाख, केन्दपानी से पतियापाली तक सडक़ लंबाई 2.00 किमी. एवं पुल निर्माण अनुमानित लागत 292.00 लाख,देवाडोल से शारदाधाम तक सडक़ एवं पुल/स्टॉप डंग सह काजवे निर्माण अनुमानित लागत 572.00 लाख, पर इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जाएगा।

संसदीय सचिव ने कहा कि इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं, जिन्होंने जनता की अवश्यक माँग को स्वीकृत करते हुए बजट उपलब्ध कराया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news