जशपुर

बदहाल एनएच-43 का डामरीकरण शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
03-Dec-2022 6:57 PM
बदहाल एनएच-43 का डामरीकरण शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

स्वीकृति मिलने से सांसद गोमती का फूलमाला से किया स्वागत

15 दिन पहले ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 दिसंबर। बदहाल एनएच-43 का डामरीकरण शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर सांसद के लुड़ेग पहुंचने पर ग्रामवासियों ने रायगढ़ सांसद गोमती साय का फूल माला से स्वागत किया।

ज्ञात हो कि कुनकुरी से पत्थलगांव के मध्य ग्राम पंचायत लुड़ेग जो कि एनएच 43 पर बसा हुआ है। यहां की मुख्य सडक़ एनएच 43 है जिसे लेकर ग्रामवासी पिछले 15 सालों से परेशान हो रहे थे। हालात यह था कि इस सडक़ की डामरीकरण के लिए सडक़ पूरी तरह गायब हो जाने के कारण धूल से ग्रामीण झेल रहे थे, जिसके लिए ग्रामवासियों ने 15 दिन पूर्व पहले एन एच 43 पर चक्का जाम किया था। जिसमें लुडेग के ग्रामवासियों को रायगढ़ सांसद  गोमती साय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हमें 15 से 20 दिन का समय दीजिए हम रोड बनवा देंगे, आप चक्काजाम समाप्त कीजिए।

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया था, उसी समय सीमा में वह करके दिखाया। जिससे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। लुड़ेग के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी जमुना प्रसाद अग्रवाल ने कहा- हमारे लिए दोहरी खुशी है कि हमारे घर नया मेहमान आया एवं घर के सामने की रोड बन रही है इसके लिए हम तहे दिल से सांसद महोदया एवं मीडिया के आभारी है।

15 सालों के बाद देखा ग्रामीणों ने डामरीकरण

मोहन अग्रवाल ने कहा कि बहुत खुशी का माहौल है, 15 साल के बाद हम डामर देख रहे हैं। सांसद के आश्वासन के बाद डामरीकरण हो रहा है, काम शुरू हो चुका है, बहुत अच्छा लग रहा है जनप्रतिनिधि की सक्रियता का लाभ हम लुडेगवासियों को मिल रहा है। लुड़ेग रोड नहीं बनने के कारण हम बीमारी से परेशान  थे।

 मोहम्मद अबरार खान ने कहा कि इतनी तीव्र गति से  काम होता देख आंखों को विश्वास नहीं हो रहा। लेकिन बहुत कम समय मे निर्माण कार्य शुरू हो रहा हैं।

टिंकू अग्रवाल ने कहा सांसद ने जो वादा किया वह निभाया उनका आभार व्यक्त करते हुए आगे बेलडेगी के गोटिया भुनेश्वर यादव ने कहा कि पत्थलगांव आने जाने के दौरान धूल से परेशान खाना-पीना जीना हराम हो रखा था।

सांसद से निवेदन किए कि हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज हम रोड बनते देख  बहुत खुशी हो रही है।

बिरिमडेगा निवासी शिशुपाल चौहान ने कहा  जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा झूठे दिलासे से दूर वास्तविकता के करीब है हमारी सांसद सांसद  गोमती साय ने बताया कि इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है एवं हमारे सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जो अपने काम को गंभीरता पूर्वक करते हैं और इसमें उन्होंने रूचि दिखाएं एवं राशि जारी किए एवं क्षेत्र की जागरूक जनता एवं हमारे सक्रिय कार्यकर्ता जिससे संभव हो पाया, क्षेत्र के सभी ग्रामवासी पिछले 15 वर्षों से परेशान थे डामरीकरण सडक़ बन जाने के कारण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने की सुविधा होगी हम हमेशा जनता के साथ थे और जनता के साथ रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news