रायपुर

विप्र कॉलेज में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता
03-Dec-2022 7:03 PM
 विप्र कॉलेज में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय एवं वितराग रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में  चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैगिंग एक अपराध विषय पर विद्यार्थियों ने रैगिंग की भयावह स्थिति का चित्रण किया एवं रैगिंग से बचाव के उपाय को भी चित्रित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दानवीर बी. एड. के छात्र ने प्रथम स्थान एवं बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र नवीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में नारी का करो सम्मान तभी देश बनेगा महान, पढगी  बेटी बढ़ेगी बेटीऔर नारी शिक्षित परिवार शिक्षित जैसे विषयों को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया। रंगोली प्रतियोगिता में ड्ढ.श्वस्र. प्रथम सेमेस्टर के झरना ने प्रथम स्थान, हिमाद्रि बीएड ने दूसरा स्थान एवं  रीमा बीएड की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ .मेघेश तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय वार्षिक कैलेंडर के अनुसार विजेता एवं उप विजेता को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक प्रणिता  शर्मा एवं  सुमन पांडे, रंगोली के निर्णायक रंजना मिश्रा एवं रश्मि मिश्रा थी। बालिका  समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयोजक रसिका मालवीय एवं एंटीरैगिंग सेल के संयोजक  सारिका त्रिवेदी ने का आयोजन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news