रायपुर

बिना लाइसेंस दवा बेच रहे कपड़े के दुकानदार पर कार्रवाई
03-Dec-2022 7:06 PM
बिना लाइसेंस दवा बेच रहे कपड़े के दुकानदार पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 दिसंबर। आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर एलोपैथिक औषधियों को बिना लाइसेंस के संग्रहण और बेचने के संबंध में प्राप्त सूचना की जांच के दौरान खाद्य और औषधि प्रशासन जिला रायपुर की टीम ने बीते 23 नवंबर को मालवीय रोड रायपुर स्थित कपड़े और जूते की दुकान मेसर्स सुप्रीम कलेक्शन से उसके संचालक अफजल अहमद के कब्जे से औषधियों के सैंपल लेकर राज्य औषधि परिक्षण प्रयोगशाला भेजा है।

जिसकी जांच रिपोर्ट में उक्त औषधि में एलोपेथिक औषधि ष्ठद्बष्द्यशद्घद्गठ्ठड्डष्द्ग स्शस्रद्बह्वद्व मिला हुआ पाया गया. बिना ड्रग लाइसेंस के एलोपैथिक औषधियों के विक्रयार्थ संग्रहण किये जाने की वजह से कुल 4746 पाउच जब्त किया गया था।

अफजल अहमद से प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को फिर उसी स्थान पर दबिश दी गई. जहां जमशेदपुर निवासी एस. मतीउर्र रहमान के कब्जे से वही औषधियों की कुल 2688 पाउच जब्त किया गया. क्योंकि यह सभी आम नागरिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है जो जाने अनजाने में एलोपैथिक युक्त आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करते हैं. निरिक्षण दल में ड्रग इंस्पेक्टर परमानद वर्मा, मेरी श्रुति लकड़ा, टेकचंद धीरहे, सुरेश साहू और सैंपल असिस्टेंट सतीश सोनी सम्मिलित थे. जनता के स्वास्थ्य पर खिलवाड़ करने वाला फर्जी डॉक्टर भी पकड़ा गया है. जो आयुर्वेदिक दवा के नाम पर एलोपैथिक दवा से इलाज कर जनता से स्वास्थ्य का खिलवा? करता था. फर्जी डॉक्टर अपना नाम तक नहीं लिख पा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news