दुर्ग

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली एड्स जागरूकता रैली
03-Dec-2022 7:22 PM
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली एड्स जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 3 दिसंबर। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई, 8सीजी गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. कैडेट्स ने एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे के निर्देशन में ग्राम जंजगिरी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को रेड रिबन लगाकर एड्स से बचने व एड्स पीडि़तों के साथ सामान्य व्यवहार किये जाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरूण कुमार मिश्रा ने एड्स जागरूकता रैली की आगवानी करते हुए एन.सी.सी. कैडेट्स को जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया। जागरूकता रैली उतई बाजार चौक से मेन रोड़ होकर पुन: महाविद्यालय तक नारों के साथ पहुँची। यह कार्यक्रम रेड रिबन के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। ग्राम जंजगिरी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में प्रशिक्षणरत् स्वयं सेवकों के साथ मिलकर ग्राम में जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम में एन.सी.सी. कैडेट्स ने भाग लिया।

इस अवसर पर एन.सी.सी. अधिकारी प्रो. विनय शर्मा ने कहा कि एड्स पीडि़तों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए हम सबकी सामूहिक भूमिका की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि आज का युवा ही सकारात्मक रूप से इस कार्य को पूर्ण करने का बीड़ा उठा सकने में समर्थ है।

इस अवसर पर डॉ. शुभा शर्मा, डॉ. राजबाला गुरू, डॉ. विद्या पंचांगम, प्रो. अर्चना पाण्डेय, प्रो. राकेश मिंज, प्रो. रितेश नायक, प्रो. विजय शर्मा, जंजगिरी पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका व शिक्षक गण एवं खेल अधिकारी श्री लोकेश्वर ठाकुर शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. श्रीमती अनुसूईया जोगी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news