महासमुन्द

श्रीरामानंद पुनुरिया की स्मृति में कबड्डी स्पर्धा
03-Dec-2022 7:25 PM
श्रीरामानंद पुनुरिया की स्मृति में कबड्डी स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 3 दिसंबर। मेघखेल, नवयुवक मण्डल कस्तूरबोड व बागबाहरा नगरवासियों के तत्वावधान में स्व. श्रीरामानंद पुनुरिया की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय अंतर राज्य स्तरीय अखिल भारतीय महिला एवंपुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बागबाहरा नगर में हुआ।

1 से 4 दिसंबर तक चलने वाले कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की शुरुआत में आयोजन समिति, खिलाडिय़ों व भारी संख्या में उपस्थित नगरवासी महिला- पुरुषों व खेलप्रेमी बच्चों द्वारा मार्चपास्ट के रूप में नगरभ्रमण कर नगरवासियों को कबड्डी प्रतियोगिता देखने हेतु आमंत्रित किया गया।

 कार्यक्रम आरंभ में भव्य आतिशबाजी के साथ मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र चन्द्राकर  (उपाध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन) ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजन चंद्राकर (अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी बागबाहरा), भूपेन्द्र सिंह ठाकुर (ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष बागबाहरा) , युवा उद्योगपति अतुल बग्गा (जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी), लखबीर सिंह बग्गा (पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बागबाहरा), यशवंत जिन्दल समाजसेवी व युवा उद्योगपति,  बालकृष्ण चन्द्राकर (अध्यक्ष जिला सहकारी समिति) बसूलडबरी, गणेश शर्मा, विष्णु महानन्द एल्डरमैन न. पा. प. बागबाहरा, उमेशदास , पुखराज साहू,  पुष्पेन्द्र साहू, एडिशन ठाकुर (अध्यक्ष सरपंच संघ बागबाहरा),  पार्षदगण रामकुमार ठाकुर , हेमिन डेमन ठाकुर, मंता यादव रहे । कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में  कुमारी समीक्षा निषाद द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्यगीत की प्रस्तुति दिया गया ।लोगों का मन लुभाया। खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए द्वारिकाधीश यादव  ने युवाओं को व्यसनों व बुरी संगत से बचकर खेलकूद, अध्ययन व सामाजिक रचनात्मक कार्यों में अपना ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया व प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन कर खेल के प्रति युवाओं के रुझान को बढ़ाते हुवे उनको प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन समिति को बधाई दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news