जशपुर

फुटबॉल, अफ्रीका के खिलाडिय़ों का होगा फाइनल मैच में प्रदर्शन
03-Dec-2022 8:08 PM
फुटबॉल, अफ्रीका के खिलाडिय़ों  का होगा फाइनल मैच में प्रदर्शन

ओडिशा और कुनकुरी के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 3 दिसंबर।
खेल मैदान  कुनकुरी में अंडर 17 नॉकआउट फुटबॉल मैच का फाइनल जुमाइकेला टीम ने 2-0 से जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि जे.पी. पांडेय ने खेल के साथ ही क्षेत्र में सभी के विकास में सक्रिय रूप से काम करने के लिए विधायक यू.डी. मिंज की तारीफ की। 

उन्होंने विजेता टीम डॉन बास्को जुमइकेला के खिलाडिय़ों को बधाई दी और उपविजेता बासंतला फुटबॉल क्लब के खिलाडिय़ों की हौसला-अफजाई की।

कुनकुरी खेल मैदान में 5 दिसम्बर को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अन्तरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल मैच के समापन समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। 

फुटबॉल नॉकआउट टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मैच कुचिन्डा ओडिशा और कुनकुरी फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच में ओडिशा की टीम से घाना अफ्रीका के तीन खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। जिसको लेकर फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह है। 

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र  से अंडर 17 के 3 दिवसीय मैच शानदार रहा। यहां अंतरराज्यीय स्तर के टूर्नामेंट में नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह यहां के स्थानीय युवा फुटबॉलरों को सीखने का अच्छा मौका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news