कोण्डागांव

गौमाता को खिलाई खिचड़ी, दहीलूट व अन्य आयोजन
03-Dec-2022 9:23 PM
गौमाता को खिलाई खिचड़ी, दहीलूट व अन्य आयोजन

कोण्डागांव, 3 दिसंबर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष मांझीआटगांव में 1 दिसंबर को यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राउत नाचा सहित शोभायात्रा व झांकी निकाली गयी, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ज्ञात हो कि, विकासखंड मुख्यालय मांझीआटगांव में यादव समाज द्वारा प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से गोवधन पूजा का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत इस वर्ष भी समाज की सांस्कृतिक विरासत सामाजिक एकता अखण्डता समरसता को सहजते हुए हर्षोल्लास के साथ यादव रंगमंच रोड किनारे गोवर्धन पूजा स्थल पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम राउत नाचा की अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ कला का प्रदर्शन करते हुए राधा कृष्णा की झांकी के साथ छोटे छोटे बच्चों को भगवान श्रीकृष्णा व बलराम के आकर्षक वेश भूषा में सजाकर और समाज के लोगों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह नागरिकों द्वारा इनकी पूजा अर्चना की गई। 

संपूर्ण विधि विधान संग भण्डारा पूजा स्थल पर भगवान श्री कृष्णा की पारंपरिक रूप से हवन पूजन कर पूजा अर्चना की गई व गौमाता को खिचड़ी सेवन दहीलूट सहित अन्य विभिन्न रस्म को पूर्ण किया गया। अंत में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में यादव समाज के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपअध्यक्ष पदाधिकारी सहित भारी संख्या में समाज के लोग ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news