रायगढ़

बाइक से नशीली दवाईयों की तस्करी, 10 साल कैद, 1 लाख का जुर्माना भी
03-Dec-2022 10:13 PM
बाइक से नशीली दवाईयों की तस्करी,  10 साल कैद, 1 लाख का जुर्माना भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 3 दिसंबर।
मोटर सायकिल से नशीली सिरपकी तस्करी के दौरान रंगे हाथों पुलिस के हत्थे चढ़े युवक को विशेष न्यायाधीश ने 10 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 1 लाख रूपये के अर्थदंड से दंडित भी किया है। यही नहीं, अर्थदंड बाकी राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को 3 बरस जेल में अतिरिक्त रहना पड़ेगा। न्यायालय सूत्रों के अनुसार मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

20 सितंबर 2018 को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि मनोज कुमार गुप्ता नामक एक युवक बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल (क्रमांक सीजी 13 व्ही 1926) में अवैध तरीके से नशीली सिरप लेकर चारमार की तरफ जा रहा है। पुलिस ने घरघोड़ा मुख्य मार्ग स्थित ग्राम छाल के टेण्डा नवापारा चौक में घेराबंदी करते हुए बाईक सवार संदेही को आते देख रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 90 नग नशीली सिरप बरामद हुई। पुलिस ने प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप और मोटर सायकिल जब्त करते हुए मनोज को धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार कर मामले को न्यायालय में पेश किया था।

विशेष न्यायाधीश कमलेश जगदल्ला ने मामले की सुनवाई करते हुए घटना से जुड़े पहलुओं और दोनों पक्षों की दलीलों को ध्यान से सुनने के बाद दोष सिद्ध होने पर मनोज कुमार गुप्ता को 10 साल की कड़ी कैद और 1 लाख रूपये के अर्थदंड से दंडि़त किया है। इस प्रकरण में शासन की ओर से लोक अभियोजक एलएन नंदे ने पैरवी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news