राजनांदगांव

तत्काल अंडरब्रिज का कार्य कराएं प्रारंभ
04-Dec-2022 12:53 PM
तत्काल अंडरब्रिज का कार्य कराएं प्रारंभ

वार्डवासियों ने रेल्वे प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
गौरीनगर स्टेशनपारा के नागरिकों ने रविवार को वार्डवासियों की सुविधा के लिए तत्काल अंडरब्रिज का कार्य प्रारंभ करने और रेल्वे क्रॉसिंग के बीच लगे इंटरलॉकिंग को मरम्मत कराए जाने की मांग की। वार्डवासियों ने छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान के नेतृत्व में रविवार को रेल्वे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते अपनी मांगों को रखा।

श्री खान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गौरीनगर एवं स्टेशनपारा वार्डवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से अंडरब्रिज निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की गई थी। जिसकी स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दिया जाकर अवगत कराया गया था कि अंडरब्रिज का कार्य अप्रैल 2022 में किया जाएगा, किन्तु अप्रैल 2022 समाप्त होने के बाद भी आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि अंडरब्रिज नहीं बनने के कारण वार्डों के नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा रेल्वे फाटक काफी देर तक बंद होने के कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को विलंब हो रहा है, जिस कारण वार्डों के नागरिक एवं छात्र-छात्राएं त्रस्त हो चुके हैं और रेल्वे क्रॉसिंग के बीचो-बीच पटरी के आजू-बाजी इंटरलॉकिंग किया गया है। जिसके पत्थर ऊपर-नीचे हो गया है। इस कारण पैदल चलने वाले नागरिकों को पैर में चोंट लगती है तथा दोपहिया वाहन से चलने वाले नागरिक गिर जाते हैं। जिससे उनके शरीर में गंभीर चोंट लग जाती है। इन समस्याओं को ध्यान में रखकर तत्काल निराकरण किया जाना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि गौरीनगर अंडरब्रिज का कार्य एवं रेल्वे क्रॉसिंग के बीच इंटरलॉकिंग के पत्थरों को समतल तत्काल किया जाए अन्यथा गौरीनगर व स्टेशनपारा वार्डवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी रेलेवे प्रशासन की होगी। इस दौरान समद खान समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news