बेमेतरा

खेलों से महिला-पुरूषों को जोडऩे पहल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: जिला स्तरीय स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत
04-Dec-2022 2:48 PM
खेलों से महिला-पुरूषों को जोडऩे पहल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक: जिला स्तरीय स्पर्धा के विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 दिसंबर। 
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशन में नगरपालिका के व्यवस्थापन एवं खेल विभाग के सक्रियता से दो द्विवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कंतेली में आयोजित हुई जिसमे जिले चारो के विकासखण्ड एवं नगरीय निकाय के लगभग 1295 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का प्रथम दिवस गिल्ली डंडा, संखली, गेड़ी दौड़, भौरा, पि_ुल, 100 मी.दोड़, बिल्ल्स, बाटी, लंगडी दौड़, फुगड़ी, लम्बी कूद तथा द्वितीय दिवस कबड्डी, खो-खो व रस्साकसी इत्यादि विधा में 0-18, 18-40 एवं 40 से अधिक तीन आयु वर्ग में सम्पन हुआ।
जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों में श्री मनोज  शर्मा  ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया जिन्होंने लुप्त होते खेल को पुन: गति प्रदान करने हेतु इस आयोजन को प्रारंभ किया, उन्होने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मोबाईल, पेसबुक, व्हाट्सअप को छोडक़र खेल मैदान में ज्यादा-ज्यादा से समय देने का आग्रह किया। इसी तरह श्री सुमन गोस्वामी ने हमे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से एक उम्र के बाद स्कूलों से खेल में भाग लेने के बाद विश्वास नही था कि फिर कभी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा लेकिन आज साकार हो रहा है। 
खेलने के लिए कोई उम्र नही होती ये हमे छत्तीसगढ़ सकार ने हमें उपलब्ध किया और अंत में सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
शंकुतला साहू नगरपालिका अध्यक्ष बेमेतरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पारंपरिक खेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से हर उम्र के महिला पुरूषों को खेल से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री की इस सोच की सराहना किया और अंत में इस प्रतियोगिता में विशेषकर शामिल माताओं और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दिए जिन्होंने अपने सारे काम छोडक़र इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिला स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहा-0-18 पुरूष संखली प्रथम बेमेतरा द्वितीय साजा, लगड़ी दौड़ में प्रथम बेमेतरा द्वितीय साजा, गिल्ली डंडा में प्रथम बुजलाल साजा द्वितीय अर्जुन नवागढ़, बिल्लस प्रथम इशांत साजा द्वितीय वेदप्रकाश बेरला, गिल्ली डंडा प्रथम करण बेमेतरा द्वितीय लोकेश, नवागढ़ तृतीय पुनेन्द्र बेरला, बांटी प्रथम लोकेश द्वितीय आकाश नवागढ़, गेड़ी दौड़ निकेश साजा प्रथम चेतन नवागढ़ द्वितीय, भौंरा अमन पात्रे प्रथम कैलाश द्वितीय खिलेश तृतीय, पि_ुल प्रथम वरूण द्वितीय चोवाराम तथा 0-18 महिला वर्ग संखली प्रथम नवागढ़ द्वितीय साजा, लंगड़ी दौड़ डाली प्रथम द्वितीय तनु, लंबीकूद पार्वती साजा प्रथम नवागढ़ नीलम द्वितीय, गिल्ली डंडा कौशिल्या प्रथम कुमारी पात्रे द्वितीय, 100 मीटर रितीमा साजा प्रथम द्वितीय पार्वती बेरला, बिल्लस प्रियंका प्रथम दुगेश्वरी द्वितीय तारणी तृतीय, गिल्ली डंडा पूजा प्रथम बेमेतरा नीलम द्वितीय, बांटी प्रथम ज्योति द्वितीय सुनिता तृतीय गामती, गेड़ी दौड़ भुनेश्वरी नवागढ़ प्रथम इंदु सिरहा द्वितीय, भौंरा आयकी कोसले द्वितीय पूनम तृतीय रागिनी साजा।कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज बख्शी व्यायाम शिक्षक तथा आभार प्रदर्शन नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news