धमतरी

हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान किसान दहशत में, मुआवजा देने की मांग
04-Dec-2022 3:02 PM
हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान किसान दहशत में, मुआवजा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 धमतरी, 4 दिसंबर।
अरसीकन्हार रेंज में फिर सिकासेर दल के हाथियों ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के आतंक से किसान दहशत में है। जिला प्रशासन से उन्होंने मुआवजा देने की मांग की है।
सिकासेर हाथियों के दल में करीब 35 हाथी है। कुछ दिनों से यह दल गरियाबंद के जंगलों में विचरण कर रहे थे, लेकिन अचानक 3 दिसंबर को शाम हाथियों का दल फिर यहां पहुंच गया। अरसीकन्हार रेंज के ग्राम अरसीकन्हार में आते ही हाथियों के कारण कई घंटे तक मुख्य मार्ग नगरी से मैनपुर में आवागमन बंद हो गया। उनके सडक़ पार करते तक राहगीर को थाना कैंप व अरसीकन्हार में रूककर इंतजार करना पड़ा। रात के अंधेरे में हाथियों ने ग्राम अरसीकन्हार के घर के बाड़ी में रखे धान के खरही की तहस-नहस कर दिया। 
ग्रामीणों ने बताया की उनका गांव चारों ओर से खुला एरिया है, जहां हाथी कहीं से भी हाथी आ जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news