धमतरी

मनरेगा में अब नहीं हो सकेगी हाजिरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, आधार कार्ड भी जुड़ेगा
04-Dec-2022 3:11 PM
मनरेगा में अब नहीं हो सकेगी हाजिरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, आधार कार्ड भी जुड़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 4 दिसंबर।
मनरेगा में अब मजदूरों की एप के जरिए हाजिरी लगेगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। रोजगार सहायक, सचिव और मेटों के मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जा रहा है। इसके लागू होने के बाद मनरेगा में मजदूरों की संख्या में पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी।
जिले में मनरेगा योजना के तहत कुल 2 लाख 43 हजार मजदूर पंजीकृत हैं। भूपेश सरकार ने इस साल मनरेगा के तहत धमतरी जिले को करीब 48 लाख मानव दिवस कार्य उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 20 लाख मानव दिवस कार्य उपलब्ध कराया जा चुका हैं।
फर्जी हाजिरी की शिकायतें जनदर्शन में पहुंची
धमतरी के साथ ही वनांचल नगरी, मगरलोड तथा कुरूद ब्लाक के कई गांवों से मनरेगा में फर्जी हाजिरी डालने की शिकायतें लगातार जनदर्शन में पहुंची। दर्जनभर से ज्यादा मामलों की मनरेगा लोकपाल सुनवाई कर रही है। पूर्व में कुछ मामले में सरपंच, सचिव से लेकर रोजगार सहायक और मेट दंडित भी हुए। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए अब शासन ने मजदूरों की मैनुअली हाजिरी के बदले मोबाइल एप के जरिए मॉनिटरिंग का निर्णय लिया हैं। इसके लिए बाकायदा नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) लांच की है। इसके माध्यम से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी लगेगी। मनरेगा में होने वाले कामों की निगरानी के लिए सचिव, मेट और रोजगार सेवकों को लगाया जाता है। इनकी देखरेख में मनरेगा मजदूर पंचायत में काम करते हैं। एप शुरू होने से पहले मेट, रोजगार सहायक आदि देखरेख करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पंजीकृत हो रहे हैं। इसके बाद मजदूरों का एप पर फोटो अपलोड किया जाएगा। इससे उनके चेहरे के हिसाब से हाजिर और गैर हाजिर होने का पता लगाया जाएगा। यह काम पूरा होते ही एपीओ के माध्यम से मोबाइल में डिवाइस सिस्टम चालू किया जाएगा। 
नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यरत मनरेगा मजदूरों की मोबाइल के माध्यम से हाजिरी दर्ज होगी। उसी के हिसाब से मजदूरी के पैसों का भुगतान होगा।
अब आधार कार्ड भी जुड़ेगा
फर्जी हाजिरी की शिकायतों को देखते हुए शासन ने मनरेगा में काम करने वाले प्रत्येक मजदूरों का आधार नंबर भी पंजीकृत होगा। इससे फर्जी हाजिरी की शिकायतों पर रोक लगेगी। अब मेट और रोजगार सहायकों अपने चहेते लोगों का बिना काम के हाजिरी चढ़ा नहीं सकेंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news