राजनांदगांव

ड्राइवरों के हड़ताल से धान परिवहन नहीं होने देंगे प्रभावित - जिला परिवहन संघ
04-Dec-2022 3:21 PM
ड्राइवरों के हड़ताल से धान परिवहन नहीं होने देंगे प्रभावित - जिला परिवहन संघ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
वेतन वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर एकता संगठन और ट्रक मालिक जिला परिवहन संघ के बीच आपसी समन्वय बनाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन इस बैठक में भी बात नहीं बनी, जिसे लेकर जिला परिवहन संघ ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा अन्य ड्राइवरों को गुमराह किया जा रहा है।
जिला कार्यालय के सामने वेतन वृद्धि सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे ड्राइवर एकता संगठन और जिला परिवहन संघ के ट्रक मालिकों के बीच आपसी समन्वय बनाने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल की मौजूदगी में किया गया, लेकिन दोनों संघ की इस बैठक में बात नहीं बनी, जिसे लेकर जिला परिवहन संघ ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा अन्य ट्रक ड्राईवरों को गुमराह करते औचित्यहीन आंदोलन चलाया जा रहा है।
जिला परिवहन संघ द्वारा ड्राइवरों की मांग को लेकर कहा गया है कि वर्तमान में लाइन में चल रहे सभी ड्राइवरों को लगभग 3500 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। वहीं प्रतिदिन 300 रुपए भत्ता और प्रति ट्रिप लगभग 6000 रुपए भुगतान किया जाता है। एक माह में एक कुशल ड्राइवर चार से पांच ट्रिप लगा लेता है। इसके अनुसार देखा जाए तो प्रतिमाह एक ड्राइवर की आमदनी 30 हजार से 35000 रुपए तक होती है। वहीं कंडक्टर की व्यवस्था करना पूर्णता ड्राइवर की जिम्मेदारी होती है। इसके बावजूद ट्रक मालिक 3000 से 3500 रुपए अतिरिक्त कंडक्टर के लिए देते हैं। कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर ट्रक मालिक द्वारा ड्राईवर और कंडक्टर को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
 वहीं जिला परिवहन संघ ने कहा कि किसी भी ड्राईवर को मालिक द्वारा बेवजह नहीं निकाला जाता। बड़ी लापरवाही, नुकसान, शिकायत और शराब पीकर गाड़ी चलाने की स्थिति में उसे निकाला जाता है। 
जिला परिवहन संघ के इंद्रजीत सिंह सलूजा ने कहा कि हम ड्राईवरों को जितने रुपए देते हैं, उन सभी का हिसाब हमारे पास दस्तावेजी साक्ष्य के तौर पर मौजूद है। वहीं ट्रक मालिक मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि आज की बैठक कुछ लोगों के हठधर्मिता के चलते विफल हो गई, हमारा प्रयास रहेगा कि प्रशासन के सहयोग से ड्राईवर यूनियन के हड़ताल को खत्म करने हम हर संभव कोशिश करेंगे।
जिला परिवहन संघ के बैनर तले ट्रक मालिकों ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को अनुचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर ऐसे समय में हड़ताल कर रहे, जब धान का परिवहन सुचारू रूप से किया जाना है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के वक्त इस तरह से हड़ताल किए जाने को लेकर चंद लोगों द्वारा अन्य ड्राईवरों को गुमराह किया जा रहा है। ड्राइवरों की कमी से धान का उठाव प्रभावित होने के मुद्दे को लेकर जिला परिवहन संघ ने कहा कि धान का परिवहन सीधे किसानों से जुड़ा मुद्दा है, हम धान का परिवहन प्रभावित नहीं होने देंगे। हम अन्य जिलों से ड्राईवर की कमी की पूर्ति करते धान परिवहन करेंगे। जिला परिवहन संघ के विंकल भाटिया ने कहा कि कि अगर जरूरत पड़ी तो हम स्वयं ट्रक चलाकर यह अति आवश्यक कार्य को पूर्ण करेंगे।
 5 बिंदुओं पर परिवहन संघ 
ने रखी अपनी मांग
जिला परिवहन संघ के अंतर्गत ट्रक मालिकों ने भी अपनी 5 बिंदुओं पर कुछ मांगे इस बैठक में प्रशासन के समक्ष ड्राईवरों के लिए रखी है। जिसमें रोड खर्चा, लोडिंग-अनलोडिंग, धर्मकांटा, आरटीओ खर्चा आदि जो भी अन्य खर्चे जो गैर वाजिब तरीके से हो रहे हैं उसका 5 गुना फाईन ड्राइवरों को भरना पड़ेगा। अलग-अलग कंपनियों की ट्रक के एवरेज के अनुसार ड्राइवर को प्रति लीटर एवरेज के माप पर वाहन चलाना होगा। डीजल चोरी की पूरी जिम्मेदारी ड्राईवर की होगी। वहीं बिना कारण के खाली गाड़ी या लोड गाड़ी खड़े करके कई दिन तक गायब हो जाने पर प्रतिदिन 5000 रुपए के नुकसान की भरपाई ड्राइवर संगठन को करनी पड़ेगी। 
नशा करके अथवा शराब पीकर गाड़ी चलाने, कंडक्टर को गाड़ी चलाने की अनुमति देने पर होने वाले नुकसान की पूरी जिम्मेदारी ड्राइवर और ड्राइवर संगठन की होगी। उन्होंने अपने 5वें बिन्दु में कहा है कि ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा लोड सामान की चोरी, शॉर्टेज और गबन की स्थिति में 5 गुना आर्थिक दंड लगाया जाएगा जिसके भुगतान की जिम्मेदारी ड्राईवर संगठन की होगी। 
बैठक में जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष हरमेल सिंग, जसप्रीत सिंग भाटिया, राजपाल सिंग भाटिया, गुरु चरण सिंग, इंद्रजीत सिंग सलूजा, विंकल भाटिया, मोहम्मद इब्राहिम खान, पिंकी चावला, नरेंद्र पाल, गुरदीप सिंग बग्गा आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news