धमतरी

पर्यावरण संरक्षण पर प्रहलाद, मेंटल हेल्थ में यामिनी, चित्रकला में देवांशु प्रथम
04-Dec-2022 3:21 PM
पर्यावरण संरक्षण पर प्रहलाद, मेंटल हेल्थ में यामिनी, चित्रकला में देवांशु प्रथम

लाइवलीहुड कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्पर्धाएं
धमतरी,  4 दिसंबर।
ग्रीन आर्मी धमतरी, रेडक्रॉस सोसाइटी, परिवार कल्याण विभाग द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में मानसिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता व गोष्ठी का आयोजन किया। अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, एएसपी मेघा टेम्भुरकर अतिथि बतौर शामिल हुए।
वल्र्ड मानसिक दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम देवांशु गुप्ता, द्वितीय समृद्धि गुप्ता, तृतीय तान्या महावर रही। स्मृति चिह्न सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। लाइवलीहुड कॉलेज के विजेता प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण विषय में पहला प्रहलाद, दूसरा अलिजे नाज और गुलिस्तां नाज व तीसरा दुगेंद्र कुमार रहे। मेंटल हेल्थ विषय पर यामिनी प्रथम, ललित नेताम द्वितीय, सुरेन्द्र ढीमर तृतीय रहे। सुहाना खंडेलवाल, युवराज खंडेलवाल, संस्कृति गुप्ता, दर्शन अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र मिला।
कार्यक्रम में डीएसपी सारिका वैद्य, रेडक्रॉस सहायक संचालक शैलेंद्र गुप्ता, संदीप गोंन्नाडे सहायक परियोजना अधिकारी, ग्रीन आर्मी संस्थापक अमिताभ, कोऑर्डिनेटर हरदीप पुरबा, समाजसेवी तरला दमाहे, ग्रीन आर्मी अध्यक्ष जानकी गुप्ता, मनोरोग चिकित्सक डॉ. रचना पद्मवार, डॉ. प्रीति चांडक, काउंसिलर मीनाक्षी गुप्ता, केशर मंडावी, माहेश्वरी सिरदार, सेवक साहू, कार्यक्रम डायरेक्टर विकास गुप्ता, गगन अग्रवाल उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news