राजनांदगांव

सोलर हाई मास्क लाईट स्थापित करने स्वीकृति भूखंड नीलामी व भूमि आबंटन विषय पर एमआईसी की बैठक में हुई चर्चा
04-Dec-2022 3:22 PM
सोलर हाई मास्क लाईट स्थापित करने स्वीकृति  भूखंड नीलामी व भूमि आबंटन विषय  पर एमआईसी की बैठक में हुई चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक शुक्रवार को निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डों में विकास कार्यों की अनुशंसा सहित निगम सीमाक्षेत्र में सोलर हाई मास्क लाईट स्थापित करने, भूखंड नीलामी, भूमि आबंटन अनापत्ति के साथ-साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा पौनी पसारी योजनांतर्गत निगम सीमाक्षेत्र के 4 स्थानों में चबूतरा आबंटन, यातायात नगर के भूखंड की नीलामी से प्राप्त उच्चत बोली की अनुशंसा, यातायात नगर के भूखंड का अनुबंध निष्पादान तथा नगरीय निकाय द्वारा अचल संपत्ति के अंतरण हेतु निविदाव निलामी के पूर्व ऑफसेट मूल्य निर्धारित करने के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया। सथा ही प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी मोर मकान मोर चिन्हारी के आवास आबंटन में दिव्यांग हितग्राही, हृदय रोगी, गंभीर बीमारी से ग्रसित हितग्राही एवं बुजुर्ग हितग्राहियों को भूतल में आवास दिए जाने के संबध मे नियमानुसार आबंटन करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत पेंड्री मेडिकल कॉलेज से मुक्तिधाम तक पीसीसी रोड नाली, विद्युतीकरण कार्य के लिए आहुत निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही वार्ड नं. 8 व 9 में डामरीकरण कार्य के लिए निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा न्यायालय नजूल से प्राप्त भूखंड आबंटन संबंधी प्रकरणों पर अनापत्ति प्रदान की गयी।
बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, गणेश पवार, राजेश गुप्ता चंपू, बैनाबाई टुरहाटे, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता संजय ठाकुर व दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news