बेमेतरा

पुलिस में नौकरी का झांसा दे साढ़े 6 लाख की ठगी, आरोपी फरार
04-Dec-2022 4:01 PM
पुलिस में नौकरी का झांसा दे साढ़े  6 लाख की ठगी, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 दिसंबर। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वालों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। बेेमेतरा, नवागढ़ व बेरला थाने में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के लगातार प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। नया प्रकरण बेरला नगर का है, जिसमें आरोपी ने बेराजगार युवक से नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 50 हजार का ठगी की है। आरोपी राजनांदगाव जिले का बताया जा रहा है। बेरला निवासी युवक को पुलिस की नौकरी लगाने के नाम पर ठगा गया है।
पुलिस में बहाली का वादा प्रकरण में बताया गया है कि प्रार्थी झंडीराम सिन्हा को पहले फुसलाया गया कि उसकी नौकरी पुलिस विभाग ने लगाई जाएगी। आरोपी जितेन्द्र चौहान शंकरपुर राजनांदगांव ने नौकरी लगाने 22 दिसंबर 2020 से 24 फरवरी 2021 तक 6,50,000 लाख रुपए ऐंठे। वक्त बीतता गया और फिर आरोपी लगातार बहानेबाजी करने लगा। तंग आकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। 

थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि आरोपी पुलिस की पकड़ से फिलहाल बाहर है। ज्ञात हो कि अब तक 50 दिन में 25 लाख ठगी के तीन प्रकरण दर्ज हुए। एक आरोपी के खिलाफ ठगी कर 20 लाख वसूली का मामला सामने आया।
युवक से 2 लाख की ठगी 
थाना बेमेतरा सिटी कोतवाली में 14 अक्टूबर को प्रार्थी विषभ कुमार ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी गोपीनाथ कार्के ने नौकरी लगाने की नाम पर दो लाख रुपए की चपत लगाई। आरोपी के खिलाफ बेमेतरा थाने में एक और प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। आरोपी द्वारा करीब 20 लाख की ठगी करने का मामला भी सामने आया है।

नवागढ़ थाने में दर्ज है एक प्रकरण 
नवागढ़ थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख का फर्जीवाड़ा हुआ। पीडि़त भीषण सिंह की शिकायत पर आरोपी पप्पू उर्फ ख्याली राम को गिरफ्तार किया गया। चपरासी की नौकरी लगवाने के झांसा देकर 5 लाख रुपए डकार लिए।
कर डाली 18 लाख की ठगी 
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा निवासी युवक व बेमेतरा शहर के बेरोजगारों के साथ गरियाबंद जिला निवासी गोपीनाथ कार्के ने आरक्षक के पद पर भर्ती कराने के नाम पर किस्तो में 9-9 लाख रुपए ठगे। 18 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
ठगी के कई मामले
बीते दिनों फर्जी तौर पर कलेक्टर बनकर फोन कर रकम मांगने का मामला सामने आया था। जिसमें भी आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया था। कवर्धा पुलिस ने इसको पकड़ा था। गांव में घूम-घूमकर तकदीर बदलने का दावा करने वाले बिहार से आए दो आरोपियों को परपोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तारण दास मानिकपुरी की रिपोर्ट पर आरोपी मोबाइल धारक द्वारा पैसे को डबल करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई थी।

इस संबंध में पंकज पटेल, एएसपी-बेमेतरा का कहना है कि ठगी के मामलों से बचने लोगों को जागरुक किया जा रहा है , बेरोजगार युवा सबसे ज्यादा इनके शिकार बन रहे हैं, दो प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news