बलौदा बाजार

पेट्रोल भरवाने के बाद किक मारते ही लगी आग, बाइक छोडक़र भागा चालक
04-Dec-2022 4:05 PM
पेट्रोल भरवाने के बाद किक मारते ही लगी आग, बाइक छोडक़र भागा चालक

पेट्रोल पंप के कर्मियों की तत्परता से बुझी आग, बड़ी घटना होने से बची 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर।
बलौदाबाजार जिले के लवन नगर पंचायत स्थित बगबगुड़ा चौक के पास स्थित सिंघम पेट्रोल पंप में उस समय हडक़ंप मच गया, जब वहां एक बाइक सवार युवक ने पेट्रोल भरवाया और जाने के लिए अपनी बाइक चालू किया तो उसकी पेट्रोल टंकी में अचानक आग लग गई।  युवक तेज आग के चलते बाइक वहीं छोड़ दूर भागा। वहां मौजूद पंप कर्मियों कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझाई। इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बची।
शनिवार दोपहर में सिंघम पेट्रोल पंप में एक बाइक में सवार होकर दो युवक पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया और जाने के लिए पंप मशीन से आगे बाइक को ले गए और चालू करने बैठे, बाइक जैसे ही चालू हुई उसमें आग लग गई। अचानक तेज आग को देखकर बाइक सवार युवक ने कुछ नहीं कर पाए और दूर भाग खड़े हुए, इसी बीच वहां चीख-पुकार मच गई।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा 
वहां काम करने वाले पंप के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। एक युवक दौड़ा और बाइक को दूर ले जाने खींचने लगा, लेकिन वहां तेज आग के चलते बाइक को खींच नहीं पाया, वहीं दो युवक पेट्रोल पंप में अग्निशामक यंत्र लेकर दौड़े और छिडक़ाव किया जिससे आग बुझ गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना 
आगजनी पर काबू पाने लोगों ने दमकल को भी फोन कर दिया लेकिन आगजनी पर काबू पाने में दमकल की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन एक बड़ा हादसा वहां तैनात कर्मचारियों की सूझबूझ से टल गया।  पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होते ही लोग जानकारी लेने पेट्रोल पंप पहुंचने लगे थे । 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news