महासमुन्द

पुलिस अधिकारी-कर्मियों से रूबरू हुए नए एसपी, बलवा ड्रील का अभ्यास करा निर्देश दिए
04-Dec-2022 4:08 PM
पुलिस अधिकारी-कर्मियों से रूबरू हुए नए एसपी, बलवा ड्रील का अभ्यास करा निर्देश दिए

उच्च कोटि के टर्न-आउट वालों को पुरस्कृत भी किया 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 दिसम्बर। रक्षित केन्द्र महासमुंद में कल जनरल परेड का आयोजन किया गया। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई ने जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से रूबरू होकर जवानों को बलवा ड्रील का अभ्यास करा महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिला महासमुंद के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जनरल परेड में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारियों के वेशभूषा एवं टर्न-आउट का निरीक्षण किया। जिन अधिकारी व कर्मचारी का टर्न-आउट उच्च कोटि का पाया गया, उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया। 
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के परेड संचालन व अभ्यास कार्यवाही का भी निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जवानों को लॉ एण्ड ऑर्डर ड्युटी के तहत् बलवा के हालात उत्पन्न होने पर की जाने वाली कार्यवाही का मॉक ड्रील एक्सरसाईज, परेड ग्राउंड में कराया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
पुलिस अधीक्षक महासमुंद की उपस्थिति में की गई इस बलवा मॉक ड्रील में डीएसपी अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, डीएसपी यातायात राजेश देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजुलता बाज, प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर,रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर व थाना प्रभारी महासमुंद, पिथौरा, खल्लारी व प्रभारी यातायात शामिल रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news