धमतरी

स्वास्थ्य कर्मियों से भिडऩे वाले चारों आरोपी जेल में, डाक्टरों की हड़ताल खत्म
04-Dec-2022 4:48 PM
स्वास्थ्य कर्मियों से भिडऩे वाले चारों आरोपी जेल में, डाक्टरों की हड़ताल खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 4 दिसंबर। शासकीय अस्पताल में घुस कर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करने के बाद अस्पताल की हेल्थ टीम हड़ताल खत्म कर वापस ड्युटी पर लौट आई है। जिससे मरीजों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि सिविल हॉस्पिटल कुरूद मे 30 नवम्बर की रात्रि डयूटीरत कर्मचारियो के साथ गाली गलौज और जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने से दुखी डाक्टर, नर्स सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को अस्पताल का काम बंद कर हड़ताल पर चले गए थे। जिससे भर्ती मरीजों के साथ ओपीडी में इलाज करवाने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। फिजियो का नियमित उपचार कराने वाले सुनील अग्रवाल ने बताया कि डाक्टरों की हड़ताल के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इसी तरह अपनी छोटी मोटी समस्या लेकर अस्पताल आने वाले लोगों को भी प्रायवेट डाक्टरों की शरण लेनी पड़ी। मेडिकल टीम के हड़ताल की खबर एवं शोसल मिडिया में हो रही फजीहत देख तीन दिन बाद पुलिस ने आनन फानन में मोहित धुव्र सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news