धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित कराने पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
शनिवार शाम पुराना बाजार चौक में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित होने की खुशी में कांग्रेस ने पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने बताया कि रमण राज की अदूरदर्शिता के चलते आदीवासी समाज अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रहा था। जिसे वापस दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर संशोधन विधेयक पारित कराया है, जिसमें अनुसूचित जनजाति को 32 फीसदी अनुसूचित जाति को 13 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 4 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। कुरुद विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि किसान, मजदूर हितैषी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आरक्षण विधेयक पारित करा सभी वर्गों के हितों को संरक्षित करने का काम किया है। जिसके लिए सरकार के मुखिया का आभार व्यक्त करते हुए हमने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई ।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष रमेशर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, रमेश सिन्हा, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, मनोज अग्रवाल, बसन्त बैस, उमाशंकर साहू, पप्पू राजपूत, रामप्यारे साहू, उमेश, तुकेश साहू आदि उपस्थित थे।