दुर्ग

आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण, पेयजल शुद्धिकरण संयंत्र देखा
04-Dec-2022 5:03 PM
  आत्मानंद स्कूल के  विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण, पेयजल शुद्धिकरण संयंत्र देखा

दुर्ग, 4 दिसंबर। नगर पालिक निगम। जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग दुर्ग द्वारा अभिनव पहल जिज्ञासा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 90 विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम के साइंस कॉलेज के सामने स्थित पेय जल शुद्धिकरण संयंत्र 42 एमएलडी और 24 एमएलडी संयंत्र का भ्रमण किया गया।
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की पहल पर एवं नगर निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।जिसके अंतर्गत प्रति शनिवार को अलग-अलग चयनित स्थानों का बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में उनकी बौद्धिक चेतना का विस्तार करना है, इस भ्रमण कार्यक्रम से बच्चों में चेतना भी आएगी एवं कार्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी होगी। 
भ्रमण के दौरान बच्चों में खुशी स्पष्ट झलक रही थी बच्चे काफी उत्साहित थे जिज्ञासा के माध्यम से बच्चों की जिज्ञासा पूरी होगी ।बच्चों ने बड़ी गंभीरता के साथ पेयजल शुद्धीकरण संयंत्र को देखा कि किस प्रकार पानी की सप्लाई की जाती है तथा पानी की शुद्धता कैसे की जाती है इस संबंध में बच्चों को अधिकारियों ने भी जानकारी दी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news