रायपुर

यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग 2025 में भारत में कराने का दावा
04-Dec-2022 6:45 PM
यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग 2025 में भारत में कराने का दावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 दिसंबर। रायपुर जर्मनी में कुक्स हेवन में नेक यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस चैंपियनशिप आयोजित किया गया था।

इसमें 15 से अधिक देशो के 200 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाडी- अधिकारियों ने हिस्सा लिया।  प्रतियोगिता के 9 सदस्यीय जूरी मेम्बर रायपुर  के संजय शर्मा  भी शामिल हुए।

यहां महिला एवं पुरुष के जूनियर, सीनियर, मास्टर के , बेस्ट .फिजिक, फिगर, मॉडल ,फिटनेस एवं ओवरआल मिस एंड मिस्टर यूनिवर्स किताब के लिए स्पर्धा सम्पन्न हुई इस स्पर्धा में  जर्मनी में आयोजित नेक  मिस एवं मिस्टर यूनिवर्स  ओवर ऑल चैम्पियन बॉडी बिल्डिंग में हंगरी के नॉर्बर्ट  मेनेसी , मिस फिगर ग्रेट ब्रिटेन की मेलानी कुच,     मेन फिजिक डेनियल  सोमोगी हंगरी, मरियम एलोवी बिकनी सेप जीती, भारत के वीं कृष्णा कर्ना (बेंगलूर) ने बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा अपने वर्ग में5 वाँ, एवं आनंद (बंगलोर) ने6 वां स्थान जीता। स्पर्धा के दौरान  जनरल काउंसिल की बैठक में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने देश में अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने हेतु दावा प्रस्तुत किया परन्तु बहुमत आधार पर जून2023 की वर्ल्ड चैम्पियनशिप स्ताम्बुल  टर्की ,2024 में स्पेन को दायित्व मिला। संजय शर्मा ने 2025 की प्रतियोगिता भारत में कराने  दावा किया। जर्मनी में आयोजित अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news