मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल स्पर्धाओं के साथ मनाया दिव्यांग दिवस
04-Dec-2022 8:33 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल स्पर्धाओं के साथ मनाया दिव्यांग दिवस

दिव्यांग छात्रों की प्रतिभा को कलेक्टर ध्रुव ने सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 दिसम्बर। अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आमाखेरवा स्थित नेत्रहीन विद्यालय में दृष्टिहीन दिव्यांगजनों के मध्य 2 दिवसीय खेल सामथ्र्य प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव, जिला शिक्षाधिकारी अजय मिश्रा, केंद्रीय चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिभा पाठक, संजय सेंगर, राजकुमार पांडेय एवं समाजसेवी चिराग कक्कड़ रहे। स्वागत की औपचारिकताओं के उपरांत टैगोर सदन व लुईब्रेल सदन के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें टैगोर सदन विजेता रहा।

इसी क्रम में मटकी फोड़, गोला फेंक, लंबी दौड़, कुर्सी दौड़ के साथ ही संगीत में गायन प्रतियोगिताओं का प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व हायर सेकेंडरी वर्ग में आयोजन किया गया। छात्र रामनाथ यादव, सूरज पाव, सागर केंवट, रामेश्वर यादव, जमुना प्रसाद, रविशंकर पावले, हिमांशु, मंगलू, शनि कुमार, राहुल कोल, धीरेंद्र सिंह, पिंटू, नमन सिंह, आयुष कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रोशन एक्का, संदीप निकुंज आदि छात्रों ने अपने खेल सामथ्र्य व संगीत कला का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए। छात्र मंगलू ने विभिन्न पशु-पक्षियों की आवाज निकालकर अपनी विशेष प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मनोरंजन किया।

दिव्यांग छात्रों द्वारा कार्यक्रम में दिव्यांगों की जागरूकता व समाज में स्थिति के संबंध में नाटक का प्रदर्शन कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

कलेक्टर पीएस धु्रव ने दिव्यांग जनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे विभिन्न विभागों में कार्य किए हैं, लेकिन समाज कल्याण विभाग में कार्य करते हुए एक अलग ही अनुभव मिला। उन्होंने कहा कि वे बच्चों के शिक्षण कौशल, संगीत शिक्षा व कला के प्रति रूझान से अभिभूत हैं। अध्ययनरत विद्यार्थी निश्चित ही प्रतिभाशाली हैं। वे आगे चलकर अपने देश, संस्था व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन छात्र शनि कुमार ने किया।

इस दौरान मृत्युंजय चतुर्वेदी, विनीत जायसवाल, संस्था सदस्य चंद्रकांत चावड़ा, संतोष चढ़ोकर प्राचार्य नेत्रहीन विद्यालय, शिक्षक रामनाथ रहड़वे, गोपाल तिवारी, राकेश गुप्ता, संतोष पांडेय, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय, प्रतीक श्रीवास, सुरेश कुशवाहा, गीता रजक, बबली बाई, मालिकराम, रणजीत सिंह एवं राहुल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news