जान्जगीर-चाम्पा
बहोरन लाल सोनी
05-Dec-2022 3:32 PM

बलौदा, 5 दिसंबर। स्थानीय सराफा व्यापारी बहोरन लाल सोनी कानिधन शनिवार की शाम हो गया। उनकी अंत्येष्टि रविवार को बलौदा स्थित मुक्तिधाम में की गई। वे स्व. पदुमलाल लाल सोनी भूतपूर्व सरपंच बलौदा के जेष्ठ पुत्र थे। वे महेश, रघुनंदन, संतोष, मुकेश सोनी के पिता थे।