राजनांदगांव

निगम परिसर में ठगी करने वाले की धुनाई पीएम आवास दिलाने के नाम पर ली थी राशि
05-Dec-2022 3:45 PM
निगम परिसर में ठगी करने वाले की धुनाई पीएम आवास दिलाने के नाम पर ली थी राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
मोहारा क्षेत्र में पीएम आवास का पक्का मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति की पीडि़त महिलाओं ने नगर निगम परिसर में ही धुनाई शुरू कर दी। तत्पश्चात उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरा नगर की रहने वाली पीडि़त महिलाओं ने बताया कि आरोपी हरीश साहू ने उन्हें मोहारा में पीएम आवास का पक्का मकान दिलाने के नाम पर 5-5 हजार रुपए एडवांस में लिया। लंबे समय बाद भी महिलाओं को मकान नहीं मिला तो उन्होंने हरीश से संपर्क किया। 
इस पर हरीश ने अतिरिक्त रुपए की मांग करने लगा। महिलाओं ने निगम पहुंचकर पूरे प्रक्रिया की जानकारी ली, तब उन्हें अपने साथ हुए ठगी का अहसास हुआ। 
महिलाओं ने हरीश साहू को नगर निगम में बुलाया। हरीश के पहुंचते ही महिलाओं ने उसकी थप्पड़ और से से उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं इस घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हरीश को हिरासत में ले लिया। 
इधर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने लोगों को इस तरह के झांसे से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमत: प्रक्रिया के बाद पात्र हितग्राहियों को ही मकान आबंटित किया जा रहा है। ऐसे में ठगी से बचने की जरूरत है।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news