राजनांदगांव

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विविध आयोजन, सहायक उपकरण
05-Dec-2022 3:47 PM
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विविध आयोजन, सहायक उपकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र, समाज कल्याण एवं समग्र शिक्षा विभाग राजनांदगांव के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने सीआरसी परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिव्यांगजन, माता पिता, विशेष शिक्षक, सीआरसी अधिकारी एवं छात्र- छात्राएं शामिल हुए। सभी दिव्यांगजन को प्रोत्साहित करने हेतु स्टेट हाई स्कूल मैदान में सभी प्रकार के दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न प्रकार के खेलकूद, ट्राईसाइकिल दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बुक बैलेंसिंग, मटका फोड़, बाल थ्रो, बैसाखी दौड़, रंगोली, चित्रकला, गोला फेक, एकल व समूह गायन और नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत से प्रतिभागी शामिल हुए और सभी विजेता को पुरस्कृत किया गया। सीआरसी राजनांदगांव द्वारा 10 मानसिक दिव्यांगजनों को टीएलएम किट एवं 6 अस्थिबाधित दिव्यांग को कैलिपर ऑर्थोसिस सहायक उपकरण दिया गया। 
कार्यक्रम में श्री कुमार राजू निदेशक सीआरसी राजनांदगांव, श्री बीएल ठाकुर उप निदेशक समाज कल्याण विभाग, श्री सतीश बेयोहरे जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, केपी विश्वकर्मा सहायक समन्वयक समावेशी शिक्षा एवं सीआरसी राजनांदगांव के श्री सूर्यकांत बेहरा, श्री राजेंद्र कुमार प्रवीण, श्रीमती स्मिता महोबिया, श्री आशीष पारासर, श्री अस्विनी नोटियाल, श्री स्थिर बिस्वाल, प्रदीप्ता पात्रा, श्री गजेन्द्र कुमार साहू , प्रसादी महतो, समग्र शिक्षा से श्रीमती देवकी सिंह,  श्रीमती पूजा गुप्ता, सुश्री यशोदा रेड्डी , श्रीमती सीमा भावते, दिव्यांग बहुकल्याण संघ के सभी पदाधिकारी के साथ लगभग 466 दिव्यांगजन, माता पिता, शिक्षक, सीआरसी के सभी विद्यार्थी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news