बालोद

बिना पूर्व सूचना सुबह से बंद है रेलवे फाटक, बच्चों से लेकर सभी परेशान
05-Dec-2022 4:10 PM
बिना पूर्व सूचना सुबह से बंद है रेलवे फाटक, बच्चों से लेकर सभी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 5 दिसंबर। बालोद शहर से होकर गुजरने वाले रायपुर - अंतागढ़ रेल मार्ग में शहर के पाररास रेलवे फाटक में सुबह 5 बजे से सुधार कार्य चल रहा है, जिसको लेकर रेलवे द्वारा कोई भी पूर्व सूचना जारी नहीं की गई थी जिसके कारण सुबह से ही लोग परेशानरहे। फाटक से होकर रोजाना गुजरने वाले हजारों लोग फाटक तक तो पहुंच रहे लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
स्कूली बच्चे सुबह से ही परेशान है यह मार्ग पूरे शहर को आसपास के ग्रामीण अंचलों से जोड़ता है और राजनांदगांव जिले को भी बालोद से जोडऩे वाला यह मुख्य मार्ग है बच्चे स्कूल के लिए निकले तो सही पर फाटक बंद होने के कारण जान जोखिम में डालकर पटरी को अपने सायकल समेत पर कर रहे हैं लेकिन यहां पर दुपहिया वाहन वालों को जानकारी के अभाव में वापस आकर रास्ता बदलकर पर करना पड़ रहा है।
सुबह 5 बजे से बंद
ज्ञात हो कि  सुबह 5 बजे से बिना किसी पूर्व सूचना के यह रेलवे फाटक बंद है और यहां पर सुधार कार्य किया जा रहा है अगर सूचना रहती तो लोग स्वयं ही अपना रास्ता बदल देते हैं।
रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 12 बजे तक यहां पर सुधार कार्य चलेगा जिसके कारण फाटक बंद रहेगा।
ओवरब्रिज की मांग
ज्ञात हो कि यहां पर पूरे नगर वासी काफी लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं परंतु अब तक यहां पर कोई पुख्ता रूप से निर्माण की पुष्टि नहीं हुई है अक्सर लोगों को यहां पर घंटो जाम में फसना पड़ जाता है यह राजनादगांव बालोद का मुख्य मार्ग है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news