राजनांदगांव

किसान उत्साह से कर रहे पैरादान
05-Dec-2022 4:11 PM
किसान उत्साह से कर रहे पैरादान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन और एसडीएम अरूण वर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव तहसील के राजस्व, पंचायत सहित अन्य विभागों के मैदानी अमला, पैरादान करने हेतु घर-घर अभियान चला रहे है। 
इसी क्रम में अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अपने राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक हरीश कश्यप, पटवारी हेमंत वर्मा एवं पंचायत टीम के साथ ग्राम भेड़ीकला में पैरादान करने हेतु किसानों से चर्चा की। अभियान प्रारंभ करने  के एक घंटे के भीतर ही 20 किसानों ने पैरादान करने की सहमति दे दी। पैरादान कराने में सरपंच, जनपद सदस्य सहित अन्य की विशेष भूमिका रही। सभी किसानों ने पैरादान करने काफी उत्सुकता जाहिर की। 20 किसानों ने लगभग 100 ट्रैक्टर पैरादान किया। इसी तरह ग्राम मुदपार, बीरेझर, देवाडा आदि ग्रामों में भी घर-घर दस्तक देकर पैरादान करने प्रेरित किया गया। जिससे 26 किसानों ने 54 ट्रैक्टर पैरादान करने अपनी सहमति प्रदान की। 
तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने बताया कि पैरादान करने मैदानी अमले के माध्यम से  हर ग्राम में घर-घर दस्तक देकर जागरूक किया जा रहा है। किसान पैरा दान करने अपनी सहमति सहर्ष रूप से दे रहे है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news