बालोद

गांव ही बना थाना और विधानसभा, युवाओं के हित में लिए अहम निर्णय खरीदा शराब तो चुकाने होंगे पैसे, सट्टे पर भी नियम शिव जायसवाल
05-Dec-2022 4:27 PM
गांव ही बना थाना और विधानसभा,  युवाओं के हित में लिए अहम निर्णय खरीदा शराब तो चुकाने होंगे पैसे, सट्टे पर भी नियम शिव जायसवाल

बालोद, 5 दिसंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कुर्दी के ग्रामीणों एवं पंचायत ने संयुक्त रूप से मिलकर एक ऐसा फैसला लिया है, जो अन्य पंचायतों और प्रदेश सहित केंद्र की सरकारों को प्रेरणा दे रही है।
दरअसल इस गांव के लोगों ने युवा पीढ़ी को गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए कठोर निर्णय लिए हैं। आज गांव गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, ऐसे में इस गांव ने फैसला लिया कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बेचता है तो उसे भविष्य में 10000 रुपए दंड और उन से अवैध रूप से शराब खरीदने वाले को 15000 रुपए दंड का प्रावधान रखा गया है मामला यहीं नहीं सिमर ता आगे इन्होंने और भी कई निर्णय लिए हैं।
14 शराब विक्रेताओं से लिए दण्ड
गांव में संयुक्त रूप से बैठक हुई जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि एवं गांव के लोग शामिल हुए। इस बैठक में 14 ऐसे व्यक्ति जो गांव में अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हैं उन्हें चिन्हित कर प्रत्येक व्यक्ति से 2500 रूपये अर्थदंड लिया गया और इन पैसों को गांव के विकास में लगाया जाएगा। साथ ही आगे उन्हें समझाइश दी गई है कि इस तरह का कोई भी कृत्य ना करें।
जुआ-सट्टे वाले सावधान
गांव के वरिष्ठ नागरिक केशव राम साहू ने बताया कि युवा पीढ़ी आज जुआ सट्टा की चपेट में हैं, इस पर लगाम लगाने के लिए हमारे ग्रामीणों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि कोई भी व्यक्ति जो आया सट्टा खेलता है या फिर इस तरह के कृत्यों को अंजाम देता है तो उनसे 50 हजार रूपये दंड लिया जाएगा, इसके बाद से गांव में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया है और पूरे गांव में सहित पूरे जिले सहित अन्य जिलों में भी इस गांव की चर्चा बनी हुई है।
सार्वजनिक स्थल पर 
शराब पीना बैन
गांव में कई सारे सार्वजनिक स्थल हैं जहां पर कचरे का अंबार लगा रहता है वह कचरे भी डिस्पोजल और पानी के पाउच और पानी के प्लास्टिक बोतलों का परंतु जब से ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन पर बैन लगा दिया है और देखे जाने पर 1000 रूपये दंड और बताने वाले को 500 रूपये का इनाम गुप्त रूप से दिया जाएगा जिसके बाद से यहां पर प्लास्टिक के कचरे मानो गायब हो गए हैं गांव में स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान का सपना भी यह गांव साकार कर रहा है।
21 जगहों पर लगाया गया कैमरा
पूरे गांव में पंचायत द्वारा 21 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है इसका उद्देश्य यह है कि अवैध कामों की निगरानी इन कैमरों के माध्यम से लगाया जा सके गांव में जितने भी सांस के उपक्रम है जैसे पंचायती स्कूल बैंक सहित अन्य छोटे छोटे शासकीय उपक्रम वहां पर इन कैमरों को इंस्टॉल किया गया है और इसका स्क्रीन पंचायत और इन्हीं उपक्रमों के पास रहता है इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आ रही है और ऐसे अवैध कामों में भी सुधार देखने को मिल रहा है।
अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा
गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत और ग्रामीण लोगों द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद काफी सकारात्मक माहौल गांव में देखने को मिल रहा है कचरे तो साफ हुए ही हैं साथ ही वैचारिक रूप से भी स्वच्छता देखने को मिल रही है ग्रामीणों का कहना है कि युवाओं का भविष्य संवारना इसका मूल उद्देश्य है आज युवा पीढ़ी  शराब और जुआ सट्टा जैसे कामों में लिप्त हो रहे हैं ऐसे में केवल युवा ही नहीं उसका पूरा परिवार इसकी चपेट में आ जाता है इसलिए गांव का फैसला स्वागत योग्य है और अन्य पंचायतों को भी इन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news