महासमुन्द

वन विभाग खेल परिसर में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक के बीच खाली जगह को नेचुरल फुटबॉल ग्राउण्ड फ ीफ ा के अनुरूप बनाने की योजना
05-Dec-2022 4:32 PM
वन विभाग खेल परिसर में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक के बीच खाली जगह को नेचुरल फुटबॉल ग्राउण्ड फ ीफ ा के अनुरूप बनाने की योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,5 दिसम्बर। फुटबाल खिलाडिय़ों के लिए प्रशासन ने वन विभाग खेल परिसर में एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक के बीच की खाली जगह में नेचुरल फुटबॉल ग्राउण्ड  फीफा मानक अनुरूप बनाने की योजना बनाई है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए 3.55 करोड़ रुपए का इस्टीमेट राज्य शासन को भेजा है जिसके निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति की प्रतीक्षा है। कहा जा रहा है कि प्रशासन की यह योजना अगर मूतरूप लेती है तो फुटबॉल खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा तक पहुंचने के लिए प्रेक्टिस करने में लाभ मिलेगा।
अभी हालात यह है कि बेहतर व्यवस्था के अभाव में खिलाड़ी भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्राउंड व कोच मिलने के बाद फुटबॉल खेल के प्रति खिलाडिय़ों का रुझान बढ़ेगा। जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत फुटबॉल ग्राउंड की मांग की गई है। 3.55 करोड़ का इस्टीमेट बनाकर राज्य शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही मैदान का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार फुटबॉल खिलाडिय़ों के लिए खेल युवा कल्याण विभाग फीफा मानक अनुरूप मैदान तैयार कराने में जुटा हुआ है ताकि खिलाडिय़ों को अच्छी सुविधा मिले और खेल का विकास हो। विभाग के अनुसार यह मैदान व परिसर खेल मैदान में बनाना है। निर्माण के लिए 3.55 करोड़ रुपए का प्राकल्लन राज्य शासन को भेजा गया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद ही टेंडर जारी होगा। इस परिसर की खास बात यह है कि एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक के बीच खाली जगह में ही इसे बनाया जाएगा।
बहरहाल जिला मुख्यालय में ठीक-ठाक फुटबॉल ग्राउंड तक नहीं है। यहां 10 साल पहले तक फुटबॉल का आयोजन मिनी स्टेडियम में होता था। अब मिनी स्टेडियम प्रशासनिक आयोजनों के चलते उबड़-खाबड़ हो गया है। खिलाडिय़ों को इसमें चोटिल होने का जोखिम रहता है। सुविधा के अभाव में खिलाडिय़ों की संख्या अभी कम है। लेकिन यदि मैदान बनकर तैयार होता है तो खिलाडिय़ों की संख्या में बढ़ोतरी की गुंजाईश की चर्चा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news